Diabetes: यदी शरीर में दिख रहे हैं ये लक्षण तो हो चुके हैं डायबिटीज के शिकर, हल्के में लेना पड़ सकता है भारी
आज पूरी दूनीया में डायबिटीज बहूत तेजी से अपना पैर पसार रहा है। ज्यादातर लोग इस बीमारी के शिकार हो चुके हैं। इस बात में कोई दो राय नहीं है कि डायबिटीज एक गंभीर बीमारी है, इसे हल्के में लेने की भूल कभी नहीं करना चाहिए । बता दें डायबिटीज का रोग अपने साथ – साथ और भी अनेकों परेशानियों को नेवता देता है, यह वही समझ सकता है, जो खुद इस बीमारी से गुजर रहा हो। दरअसल डायबिटीज एक लाइलाज बीमारी है। जिसे पूरी तरह से खत्म नहीं किया जा सकता, लेकिन इसे आप कंट्रोल करके काबू में रख सकते हैं। जिसके लिए आपको अपने खान-पान का खास ख्याल रखना होगा।
A global view of the interplay between non-alcoholic fatty #liver disease and #diabetes https://t.co/YHABg4O4pL #NAFLD #T2D pic.twitter.com/m0n5VX9JgT
— The Lancet Diabetes & Endocrinology (@TheLancetEndo) June 29, 2022
पहले तो ये बीमारी बढ़ती उम्र के साथ लोगों में देखी जाती थी, मगर अब युवा भी तेजी से इसकी गिरफ्त में आ रहे हैं। यह एक ऐसी बीमारी है जो शरीर के सभी अंगो को डेमेज कर सकती है। वहीं कई बार तो लोगों को डायबिटीज भी हो जाती है लेकिन उन्हें इस बात का पता भी नहीं चल पाता। लेकिन आपको बता दें कि यह एक ऐसी बीमारी है जिसके होने से पहले हमारे शरीर में इस बीमारी के होने के संकेत मिलने लगते हैं।
#Diabetes affects 1 in 10 Americans ? & annually costs the US ~$327 billion ?
Swedish researchers believe regenerating pancreatic β-cells may potentially cure diabetes by restoring the body's ability to secrete & regulate insulin.
Learn more: https://t.co/buYrCX3mcl pic.twitter.com/UMeczqZZ4s
— Methuselah Foundation (@mfoundation) June 24, 2022
दरअसल, आपके शरीर में कुछ ऐसे बदलाव होने लगते हैं जो बताते हैं कि आप डायबिटीज की चपेट में आने वाले हैं। ऐसे में आज हम आपको बताएंगे कि शरीर में किन लक्षणों को देखकर आप पता लगा सकते हैं कि आप डायबिटीज की चपेट में आने वाले हैं। आइए जानते हैं।
Addressing mental disorders has the potential to improve diabetes outcomes as a facet of precision medicine for diabetes https://t.co/EK4YWI3YCm ? #mentaldisorders #diabetes #precisionmedicine pic.twitter.com/VjkLtZuO21
— Diabetologia (@DiabetologiaJnl) June 29, 2022
पेशाब का बार-बार आना
बार-बार पेशाब आना, डायबिटीज मरीजों का सबसे आम लक्षण में से एक है। अगर आपके यूरिन का रंग ज्यादा पीला दिखे तो ये भी डायबिटीज के संकेत हो सकते हैं। इसके अलावा यदि आपके यूरिन पर चीटियां दिखे तो समझ जाए कि आप मधुमेह के शिकार हो चुके हैं।
डाक्टर के अनुसार, डायबिटीज के रोगियों का कोई भी जख्म जल्दी नहीं भरता है, फिर चाहे वो जख्म छोटा या कोई बड़ा। यहां तक की कई बार ऐसा भी देखने को मिलता है कि शरीर के किसी अंग पर खुलजी करते रहने की वजह से भी निशान इतना गहरा हो जाता है कि उसे भरने में लंबा समय लगता है। यदि आपके साथ भी कुछ ऐसा ही हो रहा है तो सावधान हो जाइए।
साफ दिखाई न देना
डायबिटीज शरीर के अलग-अलग हिस्सों पर असर डालती है। खासकर की आंखों पर ये सबसे पहले असर डालती है। इसमें पीड़ित मरीजों की आंखों की रोशनी कम हो जाती है। कई बार तो ब्लड शुगर बढ़ जाने कि वजह से लोगों की आंखों की रोशनी भी चली जाती है। अगर आपको भी आंखों से अचानक कम दिखने लगे तो समझ जाइए कि आप डायबिटीज की गिरफ्त में आ चुके हैं।
मसूड़ों से खून आना
अगर आपके मसूड़ों में लगातार सूजन बनी हुई है तो ये भी डायबिटीज का लक्षण हो सकता है। कई बार तो सूजन की वजह से मसूड़ों से खून भी आने लगता है। अगर आपके साथ भी ऐसा हो रहा है तो आपको तुरंत शुगर टेस्ट करवाना चाहिए।
मुंह का सूखना
डायबिटीज के रोगियों को बहुत प्यास लगती है। थोड़ी थोड़ी देर में उन्हें ऐसा लगता है कि उनका मुंह सूख रहा है। अगर आपके साथ ऐसा हो रहा है तो डॉक्टर से संपर्क करें।
ज्यादा भूख लगना
आमतौर पर अधिक भूख लगना आम बात है। लेकिन बार बार भूख लगना डायबिटीज के लक्षण हो सकते हैं। डॉक्टर के अनुसार मधुमेह के रोगियों को बार बार भूख लगती है। यदि आपके साथ भी कुछ ऐसा है तो सतर्क हो जाइए।
Kidney health awareness:
People having #diabetes or #hypertension need to check out their kidneys before it gets too late.
And the kidney check for me, is eGFR for kidney function and Albumin in urine for #kidney damage. pic.twitter.com/N8wkR75OTH
— Dr Tariq Tramboo (@tariqtramboo) June 29, 2022