क्या दाऊद के साथियों की मदद ली सचिन वझे ने? जानिए क्या है सच
मुकेश अम्बानी के घर एंटीलिया के बाहर कार के अंदर मिले विस्फोटक में हर दिन नए खुलासे हो रहे हैं। इस घटना के बाद न सिर्फ मुंबई पुलिस निशाने पर है, बल्कि पूरी उद्धव सरकार विपक्षी निशानों को झेल रही है। अब सामने आ रहा है कि सचिन वझे ने अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के पुराने साथियों की मदद ली थी। बताया जा रहा है कि ऐसा उन्होंने खुद की पोल खुलते हुए देख एजेंसियों को गुमराह करने के लिए किया।
ये सवाल इसलिए उठा है क्योंकि तिहाड़ जेल से जैश-उल-हिंद के नाम से एक टेलीग्राम मैसेज आया, जिसमें विस्फोटक लगाने की जिम्मेदारी का दावा किया गया था, उसके तार अंडरवर्ल्ड से जुड़ते नजर आ रहे हैं। जांच में पता चला है कि जेजे शूट आउट से जुड़े एक बड़े गैंगस्टर ने उसमें मदद की है।
क्या है पूरा मामला
25 फरवरी को मुकेश अम्बानी के घर के बाहर मिले विस्फोटक में सचिन वझे फंसते हुए नज़र आ रहे हैं। जैश उल हिन्द नाम के एक टेलीग्राम ग्रुप में विस्फोट रखने को जिम्मेदारी ली गई।
बाद में मुंबई पुलिस ने दावा किया कि एक प्राइवेट एजेंसी की जांच में पता चला है कि धमकी भरा संदेश जिस आईपी से जनरेट हुआ है उसकी लोकेशन तिहाड़ जेल है। बताते हैं कि खुद मुम्बई पुलिस आयुक्त ने दिल्ली पुलिस को पत्र देकर सूचित किया। जिसके बाद दिल्ली के स्पेशल सेल ने तिहाड़ जेल में छापा मारकर इंडियन मुजाहिद्दीन के आतंकी तहसीन अख्तर के पास से मोबाइल फोन बरामद किया। इंडियन मुजाहिदीन का नाम आते ही शक पुख्ता होता दिखा।