NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
दीदी ने कहीं ‘ऐसी बात’ जिस पर किसी को नहीं होगा भरोसा

बंगाल चुनाव आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी है। एक दूसरे पर तीखा हमला कर रहे हैं। सभी राजनीतिक दल चुनाव जीतने की लड़ाई में कोरोना से जंग को शायद नजरअंदाज कर रहे हैं, ताबड़तोड़ चुनावी सभाए हो रहीं हैं।

प्रधानमंत्री मोदी और अमित शाह ममता बनर्जी ने भी दमदम में अपनी चुनावी सभा की। उन्होंने अपनी सभा में जमकर चुनाव आयोग और प्रधानमंत्री पर निशाना साधा।

ममता बनर्जी ने चुनाव आयोग पर पक्षपात करने का आरोप लगाया उन्होंने कहा कि “मैं चुनाव आयोग से हाथ जोड़कर निवेदन करती हूं कि सिर्फ भाजपा की न सुनें, सभी की सुनें, पक्षपाती न बनें।”

प्रधानमंत्री मोदी को भी नहीं छोड़ा उन पर तीखा हमला करते हुए कहा कि “मैं वास्तव में दुखी और शर्मिंदा हूं। मैंने ऐसा प्रधानमंत्री नहीं देखा जो बोलते समय सभी सीमाओं को लांघ जाता है। मैंने सभी धर्म के लोगों के लिए काम किया है। मैंने क्या नहीं किया है? अब एक ही चीज रह गई है, ‘भाजपा हटाओ देश बचाओ’।”

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी यहीं नहीं रुकी उन्होंने “लेफ्ट और कांग्रेस को भाजपा का एजेंट बता दिया”
जिस पर किसी को भरोसा ही नहीं होगा।

By: Sumit Anand