आज मुख्यमंत्री का शपथ लेगी दीदी, समारोह में ये दिग्गज होंगे शामिल

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में प्रचंड बहुमत हासिल करने के बाद टीएमसी अध्यक्ष ममता बनर्जी आज सुबह 10 बजकर 45 मिनट पर मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगी। वह इस बार हैट्रिक लगाने जा रही है।

कोरोना महामारी को देखते हुए शपथ ग्रहण कार्यक्रम को छोटा रखा गया है।शपथ ग्रहण कार्यक्रम 55 मिनट का होगा।सीएम ममता सुबह 10 बजकर 25 मिनट पर कालीघाट स्थित अपने घर से शपथ ग्रहण कार्यक्रम के लिए रवाना होंगी। उनके साथ भतीजे अभिषेक बनर्जी और प्रशांत किशोर मौजूद रहेंगे।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, कार्यक्रम में शामिल होने के लिए बीसीसीआई चीफ सौरव गांगुली, टीएमसी के महासचिव पार्थ चटर्जी , वरिष्ठ नेता सुब्रत मुखर्जी, राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री बुद्धदेव भट्टाचार्य को आमंत्रित किया गया है।

इसके अलावा लेफ्ट के चेयरमैन विमान बोस, बंगाल बिजेपी के अध्यक्ष दिलीप घोष , बीजेपी के नेता मनोज टिग्गा , कांग्रेस नेता अब्दुल मन्नान, प्रदीप भट्टाचार्य, अधीर रंजन चौधरी को भी आमंत्रित किया गया है। हालांकि कांग्रेस की तरफ से अभी भी आमंत्रण पत्र मिलने की कोई पुष्टि नहीं की गई है।