NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
BJP सांसद का अलग अंदाज़, सिर पर टोपी, हाथ में चॉकलेट

दिल्ली में बीजेपी की संसदीय दल की बैठक से पहले पार्टी के सभी सांसद नई टोपी में नजर दिखाई दिए। प्रधानमंत्री मोदी ने चार राज्यों की जीत के बाद अहमदाबाद में जो रोड शो किया था। उस दौरान एक टोपी पहनी गई थी। अब यही टोपी सभी सांसदों और मंत्रियों को वितरित की गई हैं।

इतना ही नहीं बीजेपी सांसदों को खास तरह की चॉकलेट भी दी गई है। जिसपर पीएम मोदी की तस्वीर छपी हुई है। चार राज्यों में मिली चुनावी जीत के बाद बीजेपी एकदम अलग अंदाज में नजर आ रही है।

करीब चार सौ सांसदों को ये सभी टोपियां बांटी गईं थी। अब पार्टी सांसद ये टोपियां पहन कर घूम रहे हैं और एनर्जी बूस्टर चॉकलेट खाते हुए नजर आ रहे हैं।
जानकारी के अनुसार गुजरात बीजेपी की ओर से सांसदों को बांटी गई टोपी तैयार कि गयी हैं। ये पार्टी नेताओं को बहुत पसंद आई है। इसके बाद दिल्ली में बीजेपी के संसदीय दल ने ये टोपियां और एनर्जी बूस्टर के तौर पर चॉकलेट बांटी।

अब ज्यादातर सांसदों के पास यह टोपीयां और चॉकलेट हैं। कई सांसदों ने टोपियों को पहन कर फोटो भी खिंचवाई है और एनर्जि बूस्टर चॉकलेट भी खाई। इन चॉकलेट को गुजरात कि एक कंपनी ने बनाया है। इन टोपियों पर कमल का फूल और चॉकलेट पर पीएम मोदी का फोटो छपा हुआ है।