डिजिटल इकोसिस्‍टम फॉर स्किलिंग एण्‍ड लाइवलीहुड- द डीईएसएच- स्‍टेक ई-पोर्टल शुरू किया जाएगा

केन्‍द्रीय वित्त एवं कॉरपोरेट कार्य मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज संसद में केन्‍द्रीय बजट 2022-23 पेश करते हुए कहा कि कौशल विकास कार्यक्रमों और उद्योगों के साथ भागीदारी को नई दिशा दी जाएगी, जिससे कुशलता के आयामों को लगातार बढ़ावा मिलता रहेगा और इनमें स्‍थायित्‍व और रोजगार की क्षमता भी बढ़ेगी। नेशनल स्किल क्‍वालिफिकेशन फ्रेमवर्क (एनएसक्‍यूएफ) को प्रगतिशील औद्योगिक आवश्‍यकताओं के अनुरूप किया जाएगा।

डिजिटल इकोसिस्टम फॉर स्किलिंग एण्ड लाइवलीहुड- द डीईएसएच- स्टेक ई-पोर्टल शुरू किया जाएगा। इस पोर्टल का उद्देश्‍य नागरिकों को इस प्रकार कुछ सशक्‍त बनाना है कि वह ऑनलाइन ट्रेनिंग के माध्‍यम से अपनी कुशलता का विकास कर सकें। इसके तहत एपीआई आधारित ट्रस्‍टेड स्किल क्रेडेंशियल्‍स प्रदान किए जाएंगे और उसी के अनुसार भुगतान भी किया जाएगा तथा उनको नए ‘डिस्‍कवरी लेयर्स’ प्रदान किए जाएंगे, जिससे कि वह रोजगार और उद्यमितापरक अवसर का लाभ प्राप्‍त कर सकें।

वित्‍त मंत्री ने घोषणा करते हुए कहा कि विभिन्‍न प्रकार के अनुप्रयोगों के माध्‍यम से ‘ड्रोन शक्ति’ की सुविधा प्रदान करने और ड्रोन-एएस-ए-सर्विस (डीआरएएएस) के लिए स्‍टार्टअप को बढ़ावा दिया जाएगा। सभी राज्‍यों के चुनिंदा आईटीआई संस्‍थानों में कौशल विकास के लिए अपेक्षित पाठ्यक्रम चलाए जाएंगे।

सीतारमण ने कहा कि देशभर के विद्यार्थियों को उनके द्वार पर व्‍यक्ति‍गत तौर पर पहुंच के साथ विश्‍वस्‍तरीय गुणवत्‍तापूर्ण सर्वसुलभ शिक्षा देने के लिए एक डिजिटल विश्‍वविद्यालय स्‍थापित‍ किया जाएगा। यह विभिन्‍न भारतीय भाषाओं और आईसीटी फॉर्मेट में उपलब्‍ध कराया जाएगा। यह विश्‍वविद्यालय नेटवर्क आधारित हब-स्‍पोक मॉडल पर बनाया जाएगा, जिसमें हब भवन अत्‍याधुनिक आईसीटी विशेषज्ञता से युक्‍त होंगे। देश के सर्वश्रेष्‍ठ सार्वजनिक विश्‍वविद्यालय और संस्‍थान हब-स्‍पोक के नेटवर्क के रूप में सहयोग करेंगे।