दिल्ली में दो – तीन हफ्ते में कंट्रोल में आ जाएगा कोरोना : दिल्ली सरकार ने किया दावा
राजधानी दिल्ली में त्योहारों के बाद कोरोना के मामले तेजी से बढ़ गए हैं। कई दिनों तक लगातार 100 से अधिक लोगों की जान जाने के बाद अब कोरोना के केसेस में कुछ कमी आई है। दिल्ली में लगातार 5000 से अधिक केसेस आ रहे थे,जो कि बढ़के 8000 तक भी गया था। दिल्ली के स्वास्थ मंत्री सत्येंद्र जैन का मानना है कि अगले दो – तीन हफ्ते में कोरोना के केसेस और कम होंगे , और ये कंट्र्रोल में आ जाएगा। दिल्ली सरकार ने अब RT-PCR टेस्टिंग पर जोर दिया है, साथ ही पॉजिटिविटी रेट में भी गिरावट दर्ज की गई है।
मालूम हो कि बीते दिन में 4000 मामलें आए हैं और इस दौरान 86 लोगों की मौत हुई।
?Delhi Health Bulletin – 1st December 2020?#DelhiFightsCorona pic.twitter.com/ipCyTujGIB
— CMO Delhi (@CMODelhi) December 1, 2020
दिल्ली में अब RT-PCR टेस्ट पर जोर दिया जा रहा है, ताकि कोरोना के सही रिजल्ट पता चल सके। दिल्ली के स्वास्थ मंत्री के अनुसार कई बार करना टेस्ट के रिजल्ट में बहुत देरी लग जाती है। ऐसे में ICMR के सामने उन्होंने इस बात को रखा ताकि टेस्टिंग के रिजल्ट पेंडिंग में न रहे।
दिल्ली में लगातार कोरोना के टेस्ट की संख्या बढ़ने के कारण पॉजिटिविटी रेट कंट्रोल में आया है. मौजूदा वक्त में दिल्ली का पॉजिटिविटी रेट 9.1 फीसदी है. जबकि मौतों का रेट अब 1.6 फीसदी तक गया है. आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली में पांच फीसदी के करीब केस एक्टिव हैं. एक्टिव केस के हिसाब से दिल्ली अभी देश में तीसरे नंबर पर है।
वैक्सीन को लेकर भी जारी है तैयारी
कोरोना संकट के बिच में दिल्ली में वैक्सीन को लेकर तैयारियां चल रही है। दिल्ली के स्वास्थ मंत्री सत्येंद्र जैन ने बताया कि दिल्ली देश की राजधानी है ऐसे में इसे वैक्सीन मिलने में प्रायोरिटी मिलनी चाहिए। साथ ही उन्होंने कहा की हमारे पास प्रयाप्त इंफ्रास्ट्रक्चर मौज़ूद है जिससे हम कुछ ही हफ्ते में पूरी दिल्ली को कोरोना का टिका लगा देंगे। उन्होंने बताया की हम मोहल्ला क्लिनिक का उपयोग करके भी लोगों तक वैक्सीन पहुंचा सकते हैं।