दिनेश कार्तिक को पुचकारते नज़र आये रोहित, मैक्सवेल के रन-आउट होने के बाद चूमा दिनेश कार्तिक का हेलमेट
तीसरे टी20I के दौरान ऑस्ट्रेलियाई ऑल-राउंडर ग्लेन मैक्सवेल के रन-आउट होने के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने विकेटकीपर दिनेश कार्तिक का हेलमेट चूम लिया।
इस मैच में रोहित शर्मा दिनेश कार्तिक पर गुस्से में थे। लेकिन कुछ ही सेकेंड के बाद उन्होंने कार्तिक का सिर चूम लिया। दरअसल मामला ऑस्ट्रेलिया की पारी के 8वें ओर का था।
चौथी गेंद पर ग्लेन मैक्सवेल ने डीप स्क्वायर लेग की तरफ शॉट खेलकर दो रन भागना चाहा। वहां फील्डिंग कर रहे अक्षर पटेल ने डायरेक्ट थ्रो फेंका लेकिन गेंद आने से पहले ही कार्तिक का हाथ विकेट पर लग गया। मैक्सवेल क्रीज से बाहर ही थे और रीप्ले देखने के बाद रोहित शर्मा को गुस्सा आ गया। वह कार्तिक पर चिल्लाने लगे। तभी स्क्रीन पर दूसरे एंगल से रीप्ले दिखा।
Big big moment in the match, Maxwell run out pic.twitter.com/MbgqXtIprX
— India Fantasy (@india_fantasy) September 25, 2022
दरअसल, गेंद के स्टंप्स पर लगने से पहले ही कार्तिक ने गलती से एक गिल्ली गिरा दी थी जिसके बाद भ्रम की स्थिति हो गई थी। हालांकि, थर्ड अंपायर ने रन-आउट को वैध करार दिया।
दरअसल नियम ये है कि दोनों गिल्लियां हिलने पर ही रनआउट माना जाता है। दिनेश कार्तिक ने सिर्फ एक बेल हटाई थी, दूसरी बेल अक्षर के थ्रो से ही हिली थी।
इस विकेट के लिए पूरा क्रेडिट अक्षर को उनकी फील्डिंग, और थर्ड अंपायर केएन अनंत पद्मनाभन को उनकी सूझबूझ और नियमों की समझ के लिए मिलना चाहिए।