आफत की बारिश! आज लखनऊ, कानपुर, नोएडा, गाज़ियाबाद व मेरठ में बंद रहेंगे सभी स्कूल
यूपी में अगले 24 घंटे झांसी, जालौन, बांदा, हमीरपुर, कानपुर नगर, कानपुर देहात, उन्नाव, हरदोई, कन्नौज, औरैया, इटावा, मैनपुरी, फर्रुखाबाद, एटा, आगरा, मथुरा, अलीगढ़, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, संभल, अमरोहा, हापुड़, गाजियाबाद और मेरठ में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
भारी बारिश की संभावना के मद्देनज़र सोमवार को लखनऊ, कानपुर, कानपुर (देहात), नोएडा, गाज़ियाबाद और मेरठ में कक्षा-12 तक के सभी स्कूल बंद रहेंगे।
All schools in the Lucknow upto class 12 will remain closed on Monday (October 10) due to Sunday night rain and possibility of waterlogging, says DM. pic.twitter.com/5BHWOVurHp
— Rajeev Mullick (@rmulko) October 9, 2022
आगरा-बुलंदशहर में सभी स्कूलों को 11 अक्टूबर तक बंद किया गया है जबकि हापुड़ और मुज़फ्फरनगर में कक्षा 1-8 तक के स्कूल सोमवार को बंद रहेंगे। वहीं, अलीगढ़ में सभी स्कूल 12 अक्टूबर तक बंद रहेंगे।
पिछले तीन दिनों से उत्तर प्रदेश में हो रही तेज बारिश के चलते किसान भी परेशान हैं। मूसलाधार बारिश के कारण शहरों के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों के निचले हिस्सों में जलभराव हो गया है।
वहीं, बारिश के कारण धान और उड़द की खेती करने वाले किसानों की फसल बर्बाद हो रही है।