ट्वीटर और सरकार के बीच में तकरार; KOO एप्प को फायदा

भारत सरकार और ट्वीटर के बीच विवाद बढ़ने के विवाद बढ़ने के बाद, देशी ट्वीटर नाम से मशहूर KOO एप्प उपयोग करने वालों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। कई सारे नेता, मंत्री और अभिनेता इस एप्प से जुड़ चुके हैं।

एक रिपोर्ट की माने तो बीते कुछ दिनों में इस एप्प का उपयोग करने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है। पिछले दो से तीन दिनों में इस एप्प पर लगातार 1 लाख से ऊपर लोग जुड़ते जा रहे हैं। इस एप्प के को फाउंडर में से एक के. राधाकृष्णन ने कहा है कि इस एप्प पर आने वालों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। जिस वजह से एप्प कई बार डाउन भी चला गया है, लेकिन हम एप्प में लगातार सुधार कर रहे हैं, ताकी अधिक डाउनलोड होने से एप्प में कोई खराबी न आए।

बता दे कि प्रधानमंत्री ‘मन की बात’ में इस एप्प की तारीफ़ कर चुके हैं। इसके अलावा भी कई मंत्री, नेता और अभिनेताओं ने अपने अकाउंट इस एप्प पर बना लिया है।

कुछ दिन पहले ही रेल मंत्री पियूष गोयल ने बताया कि वे KOO एप्प पर मौजूद हैं। इसके अलावा मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, अभिनेत्री कंगना रनौत, भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता संबित पात्रा और बॉलीवुड के सुपर स्टार अनुपम खेर ने KOO एप्प पर अपनी मौजूदगी दर्ज करा ली है।

ये भी पढे- यूपी बोर्ड के परीक्षा का कार्यकर्म घोषित, जाने कब होंगे एग्जाम