महंगाई से परेशान होकर कक्षा एक की छात्रा ने पीएम को लिखा पत्र; जानिए क्या है पत्र में?
कन्नौज (यूपी) में पहली कक्षा में पढ़ने वाली कृति दुबे नामक बच्ची ने महंगाई को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक पत्र लिखा है।
पहली कक्षा की एक छात्रा द्वारा प्रधानमंत्री मोदी को लिखा गया पत्र वायरल हो गया है । प्रधानमंत्री को लिखी चिट्ठी में कहा है कि मेरा नाम कृति दुबे है।
कृति ने लिखा, “मैं कक्षा एक में पढ़ती हूं। मोदी जी आपने बहुत मंहगाई कर दी है। यहां तक पेंसिल, रबर तक महंगी कर दी है और मेरी मैगी भी दाम बढ़ा दिए हैं। अब मेरी मां पेंसिल मांगने पर मारती है। मैं क्या करूं। दूसरे बच्चे मेरी पेंसिल चोरी कर लेते हैं। इस चिट्ठी को बाकायदा पोस्ट कर दिया गया है।”
वहीं कृति के पिता ने कहा, “यह मेरी बेटी की ‘मन की बात’ है। वह हाल ही में उस समय नाराज हो गई जब उसकी मां ने स्कूल में उसकी पेंसिल खो जाने पर उसे डांटा।”
आपको बता दें, देश में बढ़ती महंगाई को लेकर जहां एक ओर विपक्ष सरकार पर हमलावर है वहीं आम नागरिक भी महंगाई से परेशान हो गया है।
महंगाई का आलम यह है कि हर जरूरत की चीजों पर दाम बढ़ गए हैं। खाने से लेकर पढ़ने वाली वस्तुएं भी अब महंगी हो गई है।