तलाकशुदा मर्दों के लिए होने जा रहा था ‘डिवोर्स सेरेमनी’ का आयोजन; विरोध के बाद हुआ रद्द

मध्य प्रदेश के भोपाल में ‘भाई वेलफेयर सोसायटी’ नामक एनजीओ द्वारा 18 पुरुषों के तलाक का जश्न मनाने के लिए प्रस्तावित एक कार्यक्रम कई संगठनों के विरोध के बाद रद्द कर दिया गया है।

दरअसल, 18 सितंबर को प्रस्तावित इस कार्यक्रम का निमंत्रण-पत्र वायरल हो गया था। निमंत्रण-पत्र में ‘जयमाला विसर्जन’ और ‘पुरुष संगीत’ जैसी गतिविधियां होने का ज़िक्र था।

इस प्रोग्राम का आयोजन एक रजिस्टर्ड एनजीओ ‘भाई वेलफेयर सोसाइटी’ की तरफ से 18 सितंबर को भोपाल में कराया जाना था। इस जश्‍न को बनाने के लिए भोपाल के बाहरी इलाके में एक रिजॉर्ट बुक किया था।

इसमें 5 से 10 साल की लंबी कानूनी लड़ाई के बाद मिले तलाक की खुशी मनाने के लिए बुलाया गया था। इस समारोह में शादी की विभिन्न रस्में होनी थी। जिसमें सात प्रतिज्ञा दिलाई जाने के साथ ही जयमाला विसर्जन, बारात निर्गमन, जेंट्स संगीत और सद्बुद्धि शुद्धिकरण यज्ञ होना था।

कार्यक्रम के संयोजक जकी अहमद ने रविवार, 11 सितंबर को बताया कि कुछ संगठनों के विरोध की वजह से रिजॉर्ट मालिक ने बुकिंग रद्द कर दी। जिस वजह से सोसाइटी इस कार्यक्रम को आयोजित नहीं करा पाई।