दिवाली गिफ्ट: बिहार सरकार ने कर्मचारियों व पेंशनभोगियों का महंगाई भत्ता 4% बढ़ाने का किया एलान

दीपावली से पहले नीतीश सरकार ने राज्यकर्मियों को एक बड़ा तोहफा दिया है। बिहार सरकार के सरकारी सेवकों और पेंशनभोगियों की महंगाई भत्ता चार प्रतिशत बढ़ा दी गई है।

राज्य सरकार ने गुरुवार को बताया कि उसने अपने कर्मचारियों का महंगाई भत्ता (डीए) और पेंशनभोगियों की महंगाई राहत (डीआर) को 4% बढ़ाकर 38% कर दिया है।

इस बढ़े हुए भत्ता का लाभ एक जुलाई, 2022 के प्रभाव से मिलेगा। इससे राज्य सरकार का सालाना 863 करोड़ अतिरिक्त खर्च होगा।

इस वृद्धि का लाभ चार लाख से अधिक कार्यरत कर्मियों और तीन लाख पेंशनधारियों को मिलेगा।

बकौल राज्य सरकार, यह फैसला 1 जुलाई 2022 से प्रभावी होगा। बिहार कैबिनेट की हुई बैठक में इसकी मंज़ूरी दी गई और इस बैठक में कुल 21 एजेंडों पर मुहर लगाई गई।