NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
ओडीशा के गंजाम जिले के डीएम ने सोनू सूद के सहायता करने पर उठाए सवाल, बाद में सफाई भी दी

देशभर में कोरोना से निपटने के लिए कई लोग मदद कर रहे हैं। इसमें बॉलीवुड सितारे भी पीछे नहीं है। लेकिन सोनू सूद वाहिद ऐसा नाम है जिनसे मदद मांगने लोग उनके घर तक पहुंच जा रहे हैं।

सोनू सूद कोरोना में मदद करने को लेकर चर्चा में तो पहले से ही थे, लेकिन अब वह एक ट्वीट की वजह से चर्चा में है। दरअसल, सोनू सूद ने अपने एक ट्वीट में एक शख्स की मदद करते हुए बताया था, “बरहामपुर के गंजाम सिटी अस्पताल में बेड की व्यवस्था हो गई है।आप परेशान न हो।इस पर गंजाम जिले के डीएम ने सवाल कर दिया।”

ओडीशा के गंजाम जिले के डीएम ने इसको लेकर ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा,” हमें सोनू सूद या सोनू सूद फाउंडेशन की ओर से किसी ने भी संपर्क नहीं किया है। जिस पेशेंट का जिक्र सोनू सूद कर रहे हैं वो होम आइसोलेशन में है और स्टेबल है।बेड का कोई इश्यू नहीं है. बरहामपुर म्यूनिसपल कॉर्पोरेशन इसे मॉनिटर कर रही हैं।”

सोनू सूद ने इसका जवाब दिया। उन्होंने एक दूसरा ट्वीट करते हुए लिखा, “सर, हमारी तरफ से कभी भी ये क्लेम नहीं किया गया कि हमनें आपको अप्रोच किया है। जरूरतमंद शख्स हमें अप्रोच करता है और हम उसके लिए बेड का अरेंजमेंट करते है आपके लिए ये चैट अटैच कर रहा हूं।आपका ऑफिस अच्छा काम कर रहा है।आप डबलचेक कर सकते हैं कि हमनें उस शख्स की भी मदद की है।उसकी कॉन्टैक्ट डिटेल्स आपको भेजी है। जय हिंद।”

सोनू सूद के इस जवाब के बाद गंजाम के डीएम ने अपनी सफाई दी है। उन्होंने अपने ट्वीट में कहा, “हमारा उद्देश्य आपके सिस्टम का विरोध करना नहीं था। बेड की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए हमारे पास गंजाम में अपनी टीम है जो 24 घंटे और 7 दिन काम करती है।ये हमारी ड्यूटी है मामले की जांच करना हमारी ड्यूटी है। इसलिए हमने तथ्य साफ किए। आप और आपकी संस्था अच्छा काम कर रही है।”