ओडीशा के गंजाम जिले के डीएम ने सोनू सूद के सहायता करने पर उठाए सवाल, बाद में सफाई भी दी
देशभर में कोरोना से निपटने के लिए कई लोग मदद कर रहे हैं। इसमें बॉलीवुड सितारे भी पीछे नहीं है। लेकिन सोनू सूद वाहिद ऐसा नाम है जिनसे मदद मांगने लोग उनके घर तक पहुंच जा रहे हैं।
सोनू सूद कोरोना में मदद करने को लेकर चर्चा में तो पहले से ही थे, लेकिन अब वह एक ट्वीट की वजह से चर्चा में है। दरअसल, सोनू सूद ने अपने एक ट्वीट में एक शख्स की मदद करते हुए बताया था, “बरहामपुर के गंजाम सिटी अस्पताल में बेड की व्यवस्था हो गई है।आप परेशान न हो।इस पर गंजाम जिले के डीएम ने सवाल कर दिया।”
Our intention was not to criticise your system. We have our own TEAM GANJAM to ensure bed availability for patient which work 24*7. Still it’s our duty to investigate if any issues about bed availability. That’s why we cleared the facts. You and your Organization doing great job. https://t.co/nBvIvZR7lM
— Collector & District Magistrate, Ganjam (@Ganjam_Admin) May 17, 2021
ओडीशा के गंजाम जिले के डीएम ने इसको लेकर ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा,” हमें सोनू सूद या सोनू सूद फाउंडेशन की ओर से किसी ने भी संपर्क नहीं किया है। जिस पेशेंट का जिक्र सोनू सूद कर रहे हैं वो होम आइसोलेशन में है और स्टेबल है।बेड का कोई इश्यू नहीं है. बरहामपुर म्यूनिसपल कॉर्पोरेशन इसे मॉनिटर कर रही हैं।”
सोनू सूद ने इसका जवाब दिया। उन्होंने एक दूसरा ट्वीट करते हुए लिखा, “सर, हमारी तरफ से कभी भी ये क्लेम नहीं किया गया कि हमनें आपको अप्रोच किया है। जरूरतमंद शख्स हमें अप्रोच करता है और हम उसके लिए बेड का अरेंजमेंट करते है आपके लिए ये चैट अटैच कर रहा हूं।आपका ऑफिस अच्छा काम कर रहा है।आप डबलचेक कर सकते हैं कि हमनें उस शख्स की भी मदद की है।उसकी कॉन्टैक्ट डिटेल्स आपको भेजी है। जय हिंद।”
सोनू सूद के इस जवाब के बाद गंजाम के डीएम ने अपनी सफाई दी है। उन्होंने अपने ट्वीट में कहा, “हमारा उद्देश्य आपके सिस्टम का विरोध करना नहीं था। बेड की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए हमारे पास गंजाम में अपनी टीम है जो 24 घंटे और 7 दिन काम करती है।ये हमारी ड्यूटी है मामले की जांच करना हमारी ड्यूटी है। इसलिए हमने तथ्य साफ किए। आप और आपकी संस्था अच्छा काम कर रही है।”