इस बार इस तरह से करें नवरात्र, पूरी होगी मनोकामना

कोरोना महामारी के बीच कल से शुरू हो रहे चैत नवरात्रि को लेकर तैयारियां शुरू कर ली गयी हैं। नवरात्र को पूरे देश भर में धूम-धाम मनाया जाता है। भक्त माता रानी के उपासना करते हुए इन दिनों में मां दुर्गा के अलग-अलग स्वरूपों की पूजा करते हैं। कई भक्त नवरात्रि के नौ दिन व्रत रखते हैं तो कई पहला और आखिरी रखकर मां दुर्गा की उपासना करते हैं। ऐसा मानना है कि नवरात्रि के दौरान मां दुर्गा की विधि-विधान से पूजा करने से आशीर्वाद प्राप्त होता है। इस साल चैत्र नवरात्रि 13 अप्रैल से शुरू होकर 22 अप्रैल तक रहेंगे।

घोड़े पर सवार होकर आएगी माता रानी
इस साल चैत्र नवरात्रि मंगलवार के दिन से शुरु हो रहे हैं। इसलिए मां की सवारी अश्व यानी घोड़ा मानी जाएगी। शास्त्रों में मां दुर्गा का अश्व पर आना गंभीर माना जाता है। भागवत पुराण के अनुसार, नवरात्रि पर मां दुर्गा जब घोड़े की सवारी करते हुए आती हैं तो इसका असर प्रकृति, देश आदि पर देखने को मिलता है।

घटस्थापना का शुभ मुहूर्त-
दिन- मंगलवार
तिथि- 13 अप्रैल 2021
शुभ मुहूर्त- सुबह 05 बजकर 28 मिनट से सुबह 10 बजकर 14 मिनट तक।
अवधि- 04 घंटे 15 मिनट
घटस्थापना का दूसरा शुभ मुहूर्त- सुबह 11 बजकर 56 मिनट से दोपहर 12 बजकर 47 मिनट तक।

नवरात्रि घटस्थापना पूजा विधि-
-सबसे मिट्टी को चौड़े मुंह वाले बर्तन में रखें और उसमें सप्तधान्य बोएं।
-अब उसके ऊपर कलश में जल भरें और उसके ऊपरी भाग (गर्दन) में कलावा बांधें।
-आम या अशोक के पत्तों को कलश के ऊपर रखें।
-नारियल में कलावा लपेटे।
-उसके बाद नारियल को लाल कपड़े में लपेटकर कलश के ऊपर और पत्तों के मध्य रखें।
-घटस्थापना पूरी होने के पश्चात् मां दुर्गा का आह्वान करते हैं।

ये भी पढ़ें-कुरान की 26 आयतें देती हैं आतंक को बढ़ावा? वसीम रिजवी की याचिका पर भड़का गुस्‍सा