पंजाब की राजनीति में नहीं आना चाहती- अंबिका सोनी, विधायक दल की बैठक भी टली
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने पंजाब के मुख्यमंत्री के पद के लिए अम्बिका सोनी को चुना है। लेकिन सोनी ने मुख्यमंत्री का पद लेने से इनकार कर दिया है और कहा है कि पंजाब कि कमान किसी सिख के हाथ में ही होनी चाहिए। आज होने वाली विधायक दल की बैठक भी टाल दी गई है। अब ये बैठक कब होगी ,इसके बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है।
दरअसल कल रात राहुल गाँधी के निवास में हुई बैठक में अंबिका सोनी ने पंजाब की राजनीति में आने से मना कर दिया। सीएम के पद के लिए जो नाम सबसे आगे है उनमे ,नवजोत सिंह सिद्धू , सुनील जाखड़,और सुखजिंदर सिंह रंधावा है।
आपको बता दे कि कैप्टन अमरिंदर सिंह ने शनिवार को पंजाब के सीएम पद से इस्तीफा दे दिया था। उन्होंने कहा, ‘मुझे अपमानित किया गया। विधायक दल की बैठक मुझे जानकारी दिए बिना बुलाई गई।
इस्तीफा देने के बाद कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि नवजोत सिंह सिद्धू पाकिस्तान के साथ हैं क्या मैं उसको स्वीकार करूंगा? सिद्धू बाजवा के साथ है क्या मैं उसका समर्थन करूंगा? जो आदमी एक मिनिस्ट्री नहीं चला सकता वो राज्य क्या चलाएगा? सिद्धू पंजाब के लिए तबाही साबित होगा। इमरान खान और बाजवा सिद्धू के दोस्त हैं। पाकिस्तान से हर दिन ड्रोन और ग्रेनेड आते हैं। अगर सिद्धू को सीएम बनाया जाता है तो मैं विरोध करूंगा। मेरी अभी किसी पार्टी से कोई बात नहीं हुई है।