कुत्ते इंसान के सबसे अच्छे और वफादार दोस्त

कुत्ते इंसान के सबसे अच्छे दोस्त और बेपनाह प्यार करने वाले होते हैं, वे वफादार होते है। इंसानो और कुत्तो में खास बंधन होता है। हम कुत्तो के साथ रहकर, उनके साथ खेलकर अपने तनाव को कम महसूस करते है। यदि कोई परेशानी हो और हम खुश नहीं रह पा रहे हो तो हम कुत्तो को अपनी ज़िन्दगी में ला कर ,अपनी ज़िन्दगी खुशहाल बना सकते है।

आमतौर पर कुत्ते दो प्रकार की ज़िन्दगी जीते है। एक कुत्ते वो होते है जिनके पास मालिक होते है और दूसरे कुत्ते वो होते है जिनके पास मालिक नहीं होते और वे सडक पर रहते है। अक्सर पालतू कुत्ते को अच्छा खाना मिलता है ,उनकी अच्छी देखभाल होती है। वही दूसरी ओर आवारा कुत्तो की ज़िंदगी अच्छी नहीं होती वे कूड़े में जा कर खाना ढूंढते है। और उन्हें अन्य कुत्तो के साथ संघर्ष करना पड़ता है। उन्हें खाना भी मुश्किल से मिलता है।

आवारा कुत्तों की कोई देखभाल नहीं करता न ही कोई उनकी तरफ ध्यान देता है । अक्सर ऐसी खबरे सामने आती है जहां लोग कुत्तो को बुरी तरह मार रहे होते है। यह सोच कर कि यह आवारा है, इनका कोई घर नहीं उनके साथ दुर्व्यवहार किया जाता है।

कुत्ते बोल नहीं सकते पर अपनी भावना और वफ़ादारी दिखाने में पीछे नहीं हटते है। जो कुत्तो से प्यार करते है वो आवारा कुत्ते को देखकर उसको खाना देते है, दूध पिलाते है। कुत्तो से प्यार करने वाले इंसान की इंसानियत झलकता है।

आपके मोहल्ले में या गली में अक्सर कुत्ते होंगे। यदि आप थोड़ा सा उन्हें प्यार दिखा कर उनको खाना देकर, उनकी देखभाल करेंगे तो उनकी ज़िन्दगी में भी खुशियाँ होगी और ज़रूरत पड़ने पर वे आपका साथ भी देंगे।

यदि आपको कुत्ते पालने है तो आप आवारा कुत्तो को अपने घर ला सकते है । उनको पशु अस्पताल में ले जा कर उनकी पूरी जांच करा ले ताकि वे बीमारी से बच पाए । उनको थोड़ा प्यार देकर आराम से पाल सकते है, जिससे वे भी पालतू कुत्तों की तरह अच्छी ज़िन्दगी जी सके ।

यह बात तो घर में पालने की थी पर अगर आप घर में नहीं पाल सकते है तो गली में रहने वाले कुत्तो को भी आपना प्यार दिखा सकते है। उनको समय-समय पर खाना , दूध दे सकते है। उनके साथ थोड़ा खेल सकते है। यदि आपको कोई बीमार या घायल कुत्ता दिखे तो उसे तुरंत पशु अस्पताल ले जाए और उसकी जान बचाने में भी मदद करे। कुत्तो को बस थोड़ा प्यार और ध्यान की ज़रूरत होती है। हमे उन कुत्तो की मदद करनी चाहिए।