डोमिनोज आउटलेट की लापरवाही, शख्स को पिज़्ज़ा में मिले कांच के टुकड़े

मुंबई में एक शख्स को डोमिनोज़ इंडिया के पिज़्ज़ा में कांच के दो-तीन टुकड़े मिले हैं। शख्स ने ट्विटर पर इसकी तस्वीरें शेयर कर मुंबई पुलिस से शिकायत की है।

हालांकि मुंबई पुलिस ने उसकी शिकायत पर कार्रवाई करने के बजाय ऐसा जवाब दिया कि वो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

प्रतिक्रिया देते हुए मुंबई पुलिस ने लिखा, “कृपया पहले कस्टमर केयर को लिखें। अगर वे जवाब नहीं देते हैं…तो आप कानूनी कार्रवाई पर विचार कर सकते हैं।”

डोमिनोज पिज्जा कंपनी की तरफ से लगातार लापरवाही सामने आ रही है। पहले नोएडा में स्टोर ने लापरवाही दिखाते हुए वेज की जगह नॉनवेज पिज्जा एक ग्राहक को दे दिया और अब मुंबई में पिज्जा के भीतर कांच का टुकड़ा मिला।

ये हाल है उस पिज्‍जा कंपनी के पिज्‍जा का है जिसकी ग्‍लोबल पहचान है।