NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने Omicron Variant पर  ने कहा- घबराएं नहीं बूस्टर शॉट्स लें

जब से दक्षिण अफ्रिका में कोरोना वायरस का न या वेरिएंट ओमिक्रोन मिला है। तब में दुनियाभर में एक बार फिर से तनाव का माहौल पैदा हो गया है।

इस वेरिएंट के मामले अन्य देशों में भी देखने को मिले हैं। जिसको लेकर अब अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा कि, ओमिक्रोन भले ही चिंता का विषय है लेकिन घबराने की बात नहीं।

दरअसल, बीते दिन व्हाइट हाउस में बोलते हुए जो बाइेडन ने कहा कि, वो जल्द डिटेल स्ट्रैटेजी को पेश करेंगे जो बाएगा कि सर्दी के इस मौसम में हम कोरोना से कैसे लड़ने वाले हैं। वहीं, उन्होंने आगे कहा कि, हम वेरिएंट को लेकर पूरी तरह सतर्क हैं लेकिन शटडाउन, लॉकडाउन के साथ नहीं बल्कि ज्यादा से ज्यादा टीकाकरण, बूस्टर शोट्स समेत टेस्टिंग के उद्देश्य के साथ हम आगे बढ़ेंगे।

जो बाइडेन ने आगे जनता से आग्रह करते हुए कहा कि, वो पूरी तरह टीकाकरण और बूस्टर शॉट्स लगवाए। साथ ही उन्होंने कहा कि, हम इस नए वेरिएंट का सामना ठीक उसी तरह करेंगे जैसे पहले वाले से किया था।

इस वायरस की जांच को लेकर WHO ने अपने बयान में बताया है कि मौजूदा वक्त में SARS-CoV-2 PCR इस वेरिएंट को पकड़ने में सक्षम है। नए वेरिएंट को देखते हुए भारत के साथ-साथ कई अन्य देश भी सतर्क हो गए हैं। वहीं दक्षिण अफ्रीका से आने वाले यात्रियों को क्वारंटाइन में रहना होगा और टेस्ट कराना होगा।