NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
डॉ. जितेंद्र सिंह ने पुराने संसद भवन का नाम ‘संविधान सदन’ रखने वाले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रस्ताव की सराहना की, उन्होंने कहा कि यह प्रधानमंत्री मोदी द्वारा लिया गया बहुत ही विचारशील निर्णय है

“संसद का सेंट्रल हॉल देश की आजादी पूर्व से लेकर बाद तक भारत की यात्रा का गवाह रहा है और जब भी मैं वहां से निकलता था, जैसा कि मैंने अक्सर किया क्योंकि यह लोकसभा और राज्यसभा के बीच एक छोटा मार्ग है, मैं हमेशा जानबूझकर शिलालेख वाली पट्टिका को देखता था जिसमें उल्लेख किया गया है कि भारत की संविधान सभा देश का संविधान तैयार करने के लिए दिसंबर 1946 से जनवरी 1950 तक इसी हॉल में बैठी थी हर बार इस पट्टिका को देखकर मुझे इतिहास से रूबरू होने का एहसास हुआ।”

केंद्रीय विज्ञान और प्रौद्योगिकी एवं पृथ्वी विज्ञान राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) और पीएमओ, कार्मिक, लोक शिकायत, पेंशन, परमाणु ऊर्जा और अंतरिक्ष राज्यमंत्री, डॉ. जितेंद्र सिंह ने आज दोपहर पुराने संसद भवन से नए संसद भवन में स्थानांतरित होने के लिए निकलते समय अपनी यह सहज भावना व्यक्त की।

नए संसद भवन में प्रवेश करने से पहले मीडिया से बातचीत करते हुए, डॉ. जितेंद्र सिंह ने पुराने संसद भवन में बिताए पलों को याद किया। उन्होंने कहा कि इसके साथ केवल हम सांसदों का व्यक्तिगत संबंध नहीं है, बल्कि उसकी इमारत की ईंटों और दीवारों में ब्रिटिश काल से लेकर आजाद भारत के 15 प्रधानमंत्रियों के कार्यकाल की कहानियां और किस्से शामिल हैं।

डॉ. जितेंद्र सिंह ने कहा, “ब्रिटिश शासन के दौरान यहां इंपीरियल सेंट्रल असेंबली की बैठकें हुईं, संविधान सभा की बैठकें भी संसद के सेंट्रल हॉल में हुईं और 1947 में आजादी के बाद, पुरानी संसद लोकतंत्र की सर्वोच्च केंद्र के रूप में उभरी।”

डॉ. जितेंद्र सिंह ने कहा कि सभी सांसदों का पुरानी संसद के साथ न केवल भावनात्मक संबंध है, बल्कि इसके परिसर के साथ एक विशेष संबंध भी है। उन्होंने कहा कि पुराना संसद भवन आने वाले समय में अमर रहेगा।

डॉ. जितेंद्र सिंह ने पुराने संसद भवन का नाम ‘संविधान सदन’ रखने के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रस्ताव की सराहना की। उन्होंने कहा कि यह प्रधानमंत्री मोदी द्वारा लिया गया बहुत ही विचारशील निर्णय है।

नए संसद भवन में स्थानांतरित होने के अवसर पर, डॉ. जितेंद्र सिंह ने कहा कि यह 17वीं लोकसभा के वर्तमान सांसदों के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर है क्योंकि हमें पुराने संसद भवन में अपने कार्यकाल का एक हिस्सा और आज से नए संसद भवन में अपने कार्यकाल का एक हिस्सा पूरा करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है।

उन्होंने कहा कि आज का दिन भारत के संसदीय लोकतंत्र के इतिहास में एक महत्वपूर्ण मोड़ है।

डॉ. जितेंद्र सिंह ने याद किया कि दोनों सदनों लोकसभा और राज्यसभा में बातचीत में शामिल होने के दौरान वह संसद के सेंट्रल हॉल से कई बार यात्रा कर चुके हैं।

उन्होंने कहा, “जब कभी मैं सेंट्रल हॉल पार करता था, मैं सेंट्रल हॉल में रखी उस शिलालेख वाली पट्टिका को देखते से खुद को रोक नहीं पाता था, जिस पर लिखा है कि दिसंबर 1946 से जनवरी 1950 तक संविधान सभा की बैठक यहां हुई थी। आज मैं जानबूझकर इतिहास से रूबरू होने के लिए इस स्थान से निकला।”

डॉ. जितेंद्र सिंह ने प्रस्ताव को स्वीकार करने के लिए लोकसभा अध्यक्ष और राज्यसभा के सभापति को धन्यवाद दिया और कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोच-समझकर पुरानी संसद का नाम बदलकर ‘संविधान सदन’ रखने का सुझाव दिया है क्योंकि इसका भारतीय लोकतंत्र में गौरवपूर्ण स्थान है।