DRDO Recruitment 2022: डीआरडीओ में निकली बंपर वैकेंसी, जानें कितनी मिलेगी सैलरी?

डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट ऑर्गेनाइजेशन (DRDO), सेंटर फॉर पर्सनल टैलेंट मैनेजमेंट (CEPTAM) ने कई पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। ये भर्ती सीनियर टेक्निकल असिस्टेंट सहित अन्य पदों के लिए हो रही है।

आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट drd.gov.in पर‌ विजिट करना होगा और कैंडीडेट 23 सितंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया 3 सितंबर से शुरू हो चुकी है।

आयु सीमा

योग्य उम्मीदवारों की कम से कम आयु सीमा 18 वर्ष और अधिकतम उम्र सीमा 28 वर्ष तक ही होनी चाहिए। हालांकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा छूट दी जाएगी।

जानें कितनी मिलेगी सैलरी?

इन पदों पर नौकरी पाने वाले उम्मीदवारों को 7वें वेतन आयोग के तहत वेतन दिया जाएगा। सीनियर टेक्निकल असिस्टेंट- बी पद पर पे मैट्रिक्स लेवल-6 के तहत 35,400 रुपये से 1,12,400 रुपये तक वेतन मिलेगा, जबकि टेक्निशियन- ए पद पर नौकरी पाने वाले उम्मीदवारों को पे मैट्रिक्स लेवल-2 के तहत 19,900 रुपये से 63,200 रुपये तक की वेतन मिलेगा।

चयन प्रक्रिया

योग्य आवेदकों का चयन टियर-1 सीबीटी स्क्रीनिंग टेस्ट, टियर-2 सीबीटी सेलेक्शन टेस्ट के आधार पर किया जाएगा।