NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
पुलवामा की तरह हुआ ड्रोन हमला, मोदी सरकार को लेनी होगी इसकी जिम्मेदारी: असदुद्दीन ओवैसी

एआईएमआईएम के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने जम्मू एयरपोर्ट पर पाकिस्तानी ड्रोन से हुए हमले को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि जम्मू एयरपोर्ट पर पुलवामा की तरह हमला हुआ है। इसकी जिम्मेदारी भारत सरकार या मोदी सरकार के ऊपर आती है। ये ड्रोन इतना लंबा सफर तय करके यहां आया कैसे इसका जवाब देना चाहिए?

पाकिस्तान पिछले दो साल से ड्रोन भेजकर लगातार अंतरराष्ट्रीय सीमा तथा नियंत्रण रेखा पर नापाक साजिशें रच रहा है। सीमा पार से हथियारों और नशे की खेप की तस्करी के साथ ही बॉर्डर से लगे सुरक्षा प्रतिष्ठानों की रेकी भी करवाई जा रही है। हाई सिक्योरिटी जोन में स्थित जम्मू एयरफोर्स स्टेशन पर हमले के बाद यह शक और गहरा रहा है।

गौरतलब है कि, जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में रविवार को आतंकवादियों ने एक विशेष पुलिस अधिकारी फैयाज अहमद भट की गोली मारकर हत्या कर दी। इस हमले में उनकी पत्नी और बेटी की भी जान चली गई। अधिकारियों ने बताया कि आतंकवादी रात करीब 11 बजे पुलवामा के अवंतीपोरा इलाके के हरिपरिगाम में एसपीओ फैयाज अहमद के घर में घुस गए और परिवार पर गोलियां चला दीं।

ऐसा मना जा रहा है कि हाल ही में पीएम मोदी के साथ हुए कश्मीरी नेताओं के बैठक को लेकर पाकिस्तान बौखलाया हुआ है। ऐसे में वह भारत में अशांन्ति फैलाने की नापाक कोशिशे कर रहा है।