शराब के नशे में धुत लड़कियों ने युवक पर किया जानलेवा हमला, पुलिस ने दर्ज की FIR
उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में दो युवतियों ने शराब के नशे में धुत होकर जमकर बवाल काटा। शराबी लड़कियां इतने ज्यादा नशे में थी कि एक युवक के घर में घुस गई और वहां हंगामा किया। युवक लड़कियों ने पर बीयर की बोतल से जानलेवा हमला भी कर दिया। युवक के गर्दन और मुंह में कांच के टुकड़े घुस गए। युवक ने मौके से भागकर अपनी जान बचाई। थाना सिविल लाइन में दोनों युवतियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।
मूल रूप से बिहार के मधेपुरा निवासी आशुतोष हाल में सुजडू चुंगी के पास किराए के मकान में रहता है। वह सुजडू चुंगी के पास स्थित एक फैक्ट्री में लेबर का काम करता है। आरोप है शुक्रवार रात वह अपने कमरे में था। इसी बीच शराब के नशे में धुत दो युवतियां उसके कमरे में घुस आईं।
गाली गलौज करते हुए युवतियों ने उसके मुंह पर बीयर की बोतल मार दी। युवक के मुंह व गर्दन में कांच का टुकड़ा घुस गया। युवक ने मौके से फरार हो गया जिससे उसकी जान बच गई। उसने पुलिस चौकी पहुंचकर पुलिस को घटना की जानकारी दी। पुलिस ने घायल युवक का मेडिकल करा दिया है।
दोनों युवतियों के खिलाफ घायल युवक की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। एक युवती सुजडू चुंगी व दूसरी युवती खालापार की रहने वाली है।