NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
तेजी से बढ़ रहे प्रदूषण के कारण दिल्ली सरकार ने लॉकडाउन को लेकर सुप्रीम कोर्ट से की ये अपील

दिल्ली सरकार राजधानी में तेजी से बढ़ते प्रदूषण को कंट्रोल करने को लेकर आज सोमवार को सुप्रीम कोर्ट से कहा कि उनकी सरकार दिल्ली में सम्पूर्ण लॉकडाउन लगाने को लेकर पूरी तरह तैयार है. इसके साथ ही, दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने कहा कि यह अधिक असरदायक और भी ज्यादा होगा अगर हमारे पड़ोसी राज्यों के अंदर आने वाले एनसीआर में भी लॉकडाउन लगा दिया जाए. आपको बता दें, दिल्ली में तेजी से बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली सरकार को जमकर फटकार लगाई थी. साथ ही सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने यह भी कहा था कि अगर जरूरत पड़े तो दो दिन का लॉकडाउन लगा दें.

अब सुप्रीम कोर्ट द्वारा जारी आदेश के बाद दिल्ली सरकार ने शनिवार को आपातकालीन मीटिंग बुलाई थी. मीटिंग के बाद दिल्ली सीएम केजरीवाल ने कहा था कि सुप्रीम कोर्ट को पूर्ण लॉकडाउन का सुझाव दिया है. कोर्ट के आदेश मिलने को लेकर हम प्रस्ताव तैयार कर रहे हैं. इस प्रस्ताव को सुप्रीम कोर्ट के सामने रखेंगे. मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली में बढ़ते वायु प्रदूषण को देखते हुए अरविंद केजरीवाल इससे निपटने के लिए अपने स्तर से कई फैसले ले रही है. साथ ही सरकार की कोशिश है कि जल्द से जल्द इस भयानक समस्या से निपटा जाए.

बीतें दिनों केजरीवाल सरकार ने फैसला लिया है कि आज से 17 नवंबर तक स्कूल एक हफ्ते तक के लिए बंद कर दिया गया है. दिल्ली के बाद अब हरियाणा सरकार ने भी बड़ा फैसला लिया है. खट्टर सरकार ने गुरुग्राम, फरीदाबाद, सोनीपत और झज्जर में चल रहे स्कूलों को 17 नवंबर तक बंद करने का फैसला लिया है. इस सबंध में सरकार ने रविवार को आदेश दिया कि यह तत्काल प्रभाव से लागू हो गया है.