NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
यूपी में भीषण गर्मी और लू से हाल बेहाल, बदलेगा स्कूल का समय

उत्तर प्रदेश में बढ़ती हुई गर्मी और लू से बचाव के लिए स्कूलों और श्रमिकों के काम का वक्त बदला जाएगा। गुरुवार को राहत आयुक्त रणवीर प्रसाद ने प्रदेश के सभी जिलाधिकारियों को लू से बचाव के संबंध में शासनादेश जारी करते हुए निर्देश भेज दिया है।

राहत आयुक्त की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि सार्वजनिक स्थलों पर लू से बचाव के लिए पेयजल की समुचित व्यवस्था कराई जाएगी। अस्पतालों और स्वास्थ केंद्रों पर विद्युत आपूर्ति की व्यवस्था करवाई जाएगी। मंदिरों, लोकभवनों, मॉलों में कूलिंग सेंटर्स चलाए जाएंगे।

शासनादेश में कहा गया है कि लू से बचाव के लिए जिला और ब्लॉक स्तर पर नोडल अधिकारी नामित किए जाएंगे। वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिया जिला और ब्लॉक स्तर पर लू को मॉनीटर करने, कोविड-19 को लेकर सामाजिक दूरी, साबुन व पानी की उपलब्धता और समुचित सेनेटाइजेशन की व्यवस्था करवाने के लिए जायजा लिया गया। लू एलर्ट संबंधी डिस्प्ले बोर्ड लगाए जाएंगे। इसमें बचाव के लिए क्या करें क्या न करें इसकी जानकारी दी जाएगी। आंगनबाड़ी केंद्रों पर ओआरएस पैकेट की व्यवस्था की जाएगी।