कोयले की आपूर्ति के लिए रेलवे का बड़ा कदम, जानिए कितनी ट्रेनों को किया रद्द

देश में कोयले की कमी के चलते कई राज्यों में बिजली संकट खड़ा हुआ है। इस भीषण गर्मी में ज्यादातर राज्यों के अंदर कई घंटो तक बिजली की कटौती हो रही है। जिसके चलते लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में रेलवे द्वारा राज्यों को कोयले की पूर्ति करने के लिए करीब 753 रेलगाड़ियों का 10 दिनों के लिए परिचालन बंद होने की संभावना है। इन रद्द की गई ट्रेनों में 363 मेल,एक्सप्रेस और करीब 390 पैसेंजर ट्रेन शामिल हैं।

कोयला का उत्पादन करने वाले दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (एसईसीआर) डिवीजन में 34 यात्री ट्रेनों को रद्द कर दिया है। इसमें करीब 22 मेल और एक्सप्रैस रेलगाड़िया शामिल हैं और 12 पैंसेजर ट्रैनें हैं। वहीं, उत्तर रेलवे (एनआर) ने करीब आठ रेलगाडियों जिनमें से चार मेल या एक्सप्रेस ट्रेनों और चार पैसेंजर ट्रैनों को रद्द कर दिया है। महाराष्ट्र के गोंदिया और ओडिशा के झारसुगुड़ा के बीच 24 अप्रैल से 23 मई के बीच करीब 24 मेमू ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है।

सेंट्रल इलेक्ट्रिसिटी अथॉरिटी (सीईए) की डेली कोल स्टॉक रिपोर्ट के मुताबिक देश के 165 के थर्मल पावर स्टेशनों में से सिर्फ 56 में 10 फीसदी या उससे कम कोयला बचा है और करीब 26 पावर स्टेशनों में करीब 5 फीसदी कोयला बचा है।

आपको बता दें कि हीटवेव के कारण कई राज्यों का तापमान करीब 45 डिग्री के पार पहुंच चुका है और बिजली की कटौती के कारण लोगों को दोहरी गर्मी की मार झेलनी पड़ रही है। जम्मू से लेकर आंध्र प्रदेश तक रोजाना करीब 2 से लेकर 10 घंटों तक बिजली की कटौती कि जा रही है। ट्रेनों के रद्द होने के कारण छत्तीसगढ़, ओडिशा, मध्य प्रदेश और झारखंड जैसे कोयला उत्पादक राज्यों से आने-जाने वाले लोगों को असुविधा हो रही है।

इस पर रेल मंत्रालय की तरफ से कोई बयान नहीं आया है, लेकिन रेलवे अधिकारियों कि तरफ से बताया गया है।