इस वजह से मौत के बाद फिर सोशल मीडिया पर छाए सिद्धार्थ शुक्ला

बिग बॉस 13 के विनर सिद्धार्थ शुक्ला अब हमारे बीच नहीं हैं। लेकिन आज भी वो लोगों के दिलों में राज करते हैं। इस बात में कोई दो राय नहीं है कि सिद्धार्थ शुक्ला ने बीग बॅास के बाद लोगों के बीच में एक अलग ही स्थान बनाई हैं। आए दिन सिद्धार्थ के फैन उनको किसी ना किसी वजह से याद करते ही रहते हैं। बता दें कि सिद्धार्थ शुक्ला का 2 सितंबर 2021 को हार्ट अटैक पड़ने की वजह से देहांत हो गया था। सिद्धार्थ शुक्ला की उम्र केवल 40 साल के थे। एक बार फिर सिद्धार्थ शुक्ला ने सोशल मीडिया की दुनिया को हिलाकर रख दिया है। इस लाइमलाइट की वजह बना है सीरियल बालिका वधू जिसने रातों रात सिद्धार्थ शुक्ला को स्टार बना दिया था।

10 साल पहले सिद्धार्थ शुक्ला ने बालिका वधू में शिव बनकर धमाकेदार एंट्री की थी। फैंस बीते दिन से ही सिद्धार्थ शुक्ला की एंट्री का जश्न मना रहे हैं। बीते दिन से ही सिद्धार्थ शुक्ला सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं। 10 ईयर ऑफ सिद्धार्थ एज शिव और सिद्धार्थ शुक्ला लिव्स ऑन जैसे हैशटैग तेजी से वायरल हो रहे हैं।

लोग लगातार सिद्धार्थ शुक्ला और उनके किरदार शिव के बारे में बात कर रहे हैं। सिद्धार्थ शुक्ला के साथ साथ फैंस को प्रत्यूषा बनर्जी भी याद आ रही है। सिद्धार्थ शुक्ला को याद करते हुए एक फैन ने लिखा, ‘सिद्धार्थ शुक्ला जो लैगेसी छोड़कर गए हैं वो कभी खत्म नहीं होगी। सिद्धार्थ शुक्ला हमेशा हमारे दिलों में जिंदा रहेंगे।’