यात्री को पैकेज देने के लिए ट्रेन के साथ भागा डंज़ो का डिलीवरी एजेंट; वायरल हुआ वीडियो

ऑन डिमांड मल्टी डिलीवरी सर्विस कंपनी डंजो के एक डिलीवरी एजेंट का नया वीडियो इंटरनेट पर धूम मचा रहा है।

डंज़ो के डिलीवरी एजेंट का वीडियो वायरल हुआ है जिसमें वह एक यात्री को पैकेज देने के लिए चलती ट्रेन के साथ भागता दिख रहा है।

वीडियो में ये डिलीवरी बॉय ट्रेन में मौजूद अपने कस्टमर को उसका सामान पहुंचाने के लिए ट्रेन के पीछे भागते देखा जा सकता है। क्लिप में देखा जा सकता है कि डिलीवरी एग्जिक्यूटिव के हाथ में एक पैकेट है और वो ट्रेन के दरवाजे पर खड़ी महिला को पकड़ाने के लिए पूरी ताकत के साथ दौड़ रहा है।

हालांकि, इस दिलचस्प वीडियो का अंत काफी शानदार होता है और डिलीवरी बॉय अपने कस्टमर तक सामान की डिलीवरी सकुशल कर देता है। क्लिप को मुंबई स्थित सेलिब्रिटी फोटोग्राफर विरल भयानी द्वारा इंस्टाग्राम पर साझा किया गया था और इसे 4 लाख से अधिक बार देखा जा चुका है।

सोशल मीडिया यूज़र्स ने इसकी तुलना ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ के सीन से की है।