NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
डुरंड कप: बंगाल के राज्यपाल ने फोटो खिंचवाते समय आगे आ रहे सुनील छेत्री को दिया धक्का, वीडियो वायरल

पश्चिम बंगाल के राज्यपाल ला गणेशन ने डुरंड कप फाइनल के बाद तस्वीर खिंचवाते समय अपने सामने आ रहे विजेता टीम बेंगलुरु एफसी के कप्तान सुनील छेत्री को पीछे हटा दिया जिसका वीडियो वायरल हुआ है।

यह घटना मैच के बाद ट्रॉफी-प्रस्तुति समारोह के दौरान हुई। ला गणेशन छेत्री से थोड़ा पीछे खड़े थे। जब बेंगलुरु के कप्तान को ट्रॉफी सौंपी गई तो फोटोग्राफर्स ने एक तस्वीर मांगी। तब यह देखा गया कि गवर्नर ने ट्रॉफी के साथ फोटो खिंचवाने के लिए छेत्री को बीच से हटने के लिए धक्का दे दिया।

कई सोशल मीडिया यूज़र्स ने उनकी आलोचना की और एक ट्विटर यूज़र ने लिखा, “खिलाड़ी की इज़्ज़त करिए।”

बेंगलुरु के कप्तान 38 वर्षीय छेत्री ने अपने करियर में केवल डूरंड कप नहीं जीता था, लेकिन रविवार की जीत के बाद उन्होंने यह खिताब भी हासिल कर लिया। साल 2013 में अस्तत्वि में आये बेंगलुरु एफसी क्लब के लिये भी यह पहला डूरंड कप खिताब है।