NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
कोरोना काल के दौरान किसानों ने बनाया नया रिकार्ड, इतना उपजा दिया अनाज…

देश कोरना महामारी की दूसरी लहर की चुनौतियों का सामना कर रहा है। लेकिन इस बीच एक राहत भरी खबर कृषि जगत से आई है। इस बार कोरोना काल में किसानों ने उपज के नए कीर्तिमान स्थापित किये है। इस साल गेहूं और चावल में सबसे बड़ा निर्यात हुआ है। इस सीजन में 14 मई तक 366.61 लाख मिट्रिक टन गेहूं और 557.78 लाख मिट्रिक टन चावल की खरीद हुई है।

सरकार की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक, अप्रैल 2020 से फरवरी 2021 के दौरान कृषि और संबद्ध कमोडिटी का 2.74 लाख करोड़ रुपए का निर्यात किया गया, जो पिछले साल की समान अवधि में हुए 2.31 लाख करोड़ रुपए के निर्यात के मुकाबले 18.49% ज्यादा रहा। देश में चावल (गैर बासमती) के निर्यात के मामले में भी 132 % की महत्वपूर्ण वृद्धि दर्ज की गई है। गैर बासमती चावल का निर्यात 2019-20 के 13,030 करोड़ रुपये से बढ़कर 2020-21 में 30,277 करोड़ रुपये हो गया।

बता दें कि न्यूनतम समर्थन मूल्य (msp) पर मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश, दिल्ली और जम्म-कश्मीर में गेहूं की खरीद सुचारू रूप से जारी है। पिछले सीजन में 282.69 लाख मिट्रिक टन की गई खरीद की तुलना में इस सीजन में 14 मई तक 366.61 लाख मिट्रिक टन गेहूं की खरीद की गई है. चालू रबी विपणन सीजन में न्यूनतम समर्थन मूल्य पर 72,406.11 करोड़ रुपए की खरीद से लगभग 37.15 लाख किसान लाभान्वित हुए हैं। इस प्रकार सरकार की ओर से पिछले साल से 30 फीसदी ज्यादा गेहूं की खरीद हुई है।