NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
विधानसभा में राज्यपाल के अभिभाषण के दौरान बिजली गुल, 4 लोग हुए निलंबित

उत्तर प्रदेश विधानसभा में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के अभिभाषण के समय बिजली गुल होने की वजह से गाज एक्सईएन सहित तीन इंजीनियरों और एक संविदाकर्मी पर गिरी है। ट्रांसमिशन के अधिशासी अभियंता विद्युत प्रखंड खंड-प्रथम लखनऊ संजय पासवान, अवर अभियंता अमर राज तथा उप खंड अधिकारी पुश्पेष गिरी को निलंबित कर दिया गया है। वही मार्टिनपुरवा उपकेंद्र पर तैनात संविदाकर्मी परिचालक दीपक शर्मा को नौकरी से निकाल दिया गया हैं।

उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन के चेयरमैन एम देवराज ने यह कार्रवाई की है। निलंबित किए गए सभी इंजीनियरों पर ड्यूटी के वक्त लापरवाही करने का आरोप लगा है। जिस वक्त सदन में राज्यपाल का अभिभाषण चल रहा था उसी वक्त तेज आंधी-तूफान आने की वजह से ट्रांसमिशन उपखंड मार्टिनपुरवा की लाइन ट्रिप हो गई। जिससे लखनऊ की बिजली व्यवस्था में बाधा आ गई। बताया जा रहा है कि होर्डिंग गिरने की वजह से लाइन ट्रिप हुई है। लाइन ट्रिप होने की वजह से करीब डेढ़ मिनट तक विधानसभा में अंधेरा छा गया था।

बिजली विभाग के स्थानीय अधिकारियों के अनुसार लाइन ट्रिप होने से हजरतगंज वीआईपी इलाके की बत्ती 12.05 बजे से 12.12 बजे तक गुल रही। विधानभवन, लोकभवन, बापूभवन, एनेक्सी, योजना भवन सहित अन्य सरकारी कार्यालयों में बिजली गुल थी। मिली जानकारी के अनुसार ऊर्जा मंत्री एके शर्मा की नाराजगी और निर्देशों के क्रम में यह निलंबन की कार्रवाई की गई है।