वाराणसी में जनसभा के दौरान अखिलेश यादव का प्रधानमंत्री पर बड़ा हमला कहा- पीएम ने जो गांव गोद…
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश के वाराणसी में जनसभा की। जनसभा के दौरान उनके साथ पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और राष्ट्रीय लोकदल के नेता जयंत चौधरी भी मौजूद थे। जनसभा को संबोधित करते हुए अखिलेश ने कहा कि यह चुनाव यूपी के भविष्य के लिए हैं और चुनाव ही तय करेगा कि देश में लोकतंत्र रहेगा या नहीं। सपा अध्यक्ष ने कहा कि जब हमारी सरकार आएगी तो पुलिस की भर्ती के साथ ही हमारी कोशिश होगी कि सेना में भी भर्तियां आएं।
उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी हमला बोला। अखिलेश ने कि वाराणसी के जिस गांव को प्रधानमंत्री जी ने गोद लिया था, उस गांव का प्रधान का चुनाव भी भाजपा का प्रत्याशी हार गया।
भाजपा के लोगों ने सपना दिखाया था कि बनारस को क्योटो बना देंगे। बनारस को क्योटो बनाने वाले बीजेपी के लोगों ने काशी की इतनी तोड़फोड़ कर दी है की इस बार बनारस के लोग भारतीय जनता पार्टी के झूठ का रस निकालेंगे।
वाराणसी के जिस गांव को प्रधानमंत्री जी ने गोद लिया था, उस गांव का प्रधान का चुनाव भी भाजपा का प्रत्याशी हार गया-
माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष जी कार्यकर्ता सम्मेलन वाराणसी pic.twitter.com/3Ra9CXR29c
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) March 3, 2022
वहीं मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी प्रधानमंत्री पर हमला बोलते हुए कहा कि चुनाव के समय में कुछ भी कहो और उसके बाद भूल जाओ ये नहीं चलेगा। भारतीय जनता पार्टी कहती थी कि अच्छे दिन लेकर आएंगे लेकिन बुरे दिन ले आए। ममता ने कहा कि अखिलेश जी को जिताइये उनके शपथग्रहण में हम जरूर आएंगे। बंगाल में भी खेला हुआ, यूपी में भी खेला होगा।