शपथ ग्रहण के दौरान ममता बनर्जी और राज्यपाल के बीच छिड़ गई बहस

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में प्रचंड जीत हासिल करने के बाद तृणमूल कांग्रेस की सुप्रीमो ममता बनर्जी ने लगातार तीसरी बार पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली। इस दौरान बंगाल हिंसा चर्चाओं में बना रहा। शपथ ग्रहण समारोह में ही ममता बनर्जी और जगदीप धनखड़ के बीच हिंसा के मुद्दे को लेकर हल्की से बहस छिड़ गई।

शपथ ग्रहण समारोह के दौरान पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने ममता बनर्जी को तीसरी बार मुख्यमंत्री बनने पर बधाई दी और कहा कि हमारी प्राथमिकता यही होनी चाहिए कि इस बेवजह हो रही हिंसा की घटनाओं का अंत हो और मुझे उम्मीद है कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी कानून व्यवस्था को बहाल करने के लिए तत्काल कदम उठाएंगी।

इसका जवाब देते हुए ममता बनर्जी ने राज्यपाल को जवाब देते हुए कहा कि मेरे शपथ लेने से पहले तक राज्य में कानून व्यवस्था का दारोमदार चुनाव आयोग के पास था।