NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
राजस्थान और मेघालय में भूकंप के झटकों से हिली धरती

देश के दो राज्यों में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए है। आज सुबह करीब 5 बजकर 24 मिनट पर राजस्थान के बीकानेर में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए है। रिक्टर स्केल पर भूकंप के झटकों की तीव्रता 5.3 दर्ज की गई है।

राजस्थान में भूकंप के झटके तब महसूस किये गए जब ज्यादातर लोग सुबह जग गए थे। अपनी जान बचाने के लिए सभी लोग जल्दबाज़ी में अपने-अपने घरों से बाहर निकल गए थे।

मेघालय में रात के करीब 2 बजकर 10 मिनट पर वेस्ट गारो हिल्स में भी भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए है। यहां भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.1 दर्ज की गई। भूकंप के झटके मेघालय में तब महसूस किये गए जब ज्यादातर लोग सो रहे थे, हालांकि वहां भूकंप की तीव्रता थोड़ी कम रही थी ।

हालांकि अभी तक भूकंप की वजह से किसी भी तरह के नुकसान की कोई जानकारी नहीं मिली है।

नेशनल सेंटर ऑफ सिस्मोलॉजी ने लद्दाख में भी भूकंप आने की जानकारी दी है। आज सुबह करीब 4 बजकर 57 मिनट पर लद्दाख में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए, जिसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.6 दर्ज की गई है।यहां से भी अब तक किसी भी तरह के नुकसान की कोई खबर सामने नहीं आयी है।