उत्तर प्रदेश चुनाव में रूस-यूक्रेन युद्ध की गूंज, जयंत चौधरी ने ट्वीट कर पेट्रोल-डीजल पर की भविष्यवाणी; RBI-सरकार को दी ये बड़ी नसीहत

यूक्रेन और रूस के बीच युद्ध की शुरुआत हो चुकी है। इसके साथ ही पुरा विश्व तीसरे विश्वयुद्ध के मुहाने पर खड़ा हो गई है। अमेरिका और रूस जैसी महाशक्तियों के आमने-सामने होने से भारत समेत पूरी दुनिया पर इसका असर हो सकता है। इस बीच उत्तर प्रदेश चुनाव में भी इसकी गूंज सुनाई देने लगी है।

हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस तनाव की ओर इशारा करते हुए कहा था कि मुश्किल समय में भारत को भी मजबूत बनने की जरूरत है तो अब राष्ट्रीय लोकदल के मुखिया जयंत चौधरी ने इस युद्ध को लेकर भविष्यवाणी करते हुए कहा है कि चुनाव बाद डीजल और पेट्रोल की कीमतों में एक झटके में 10 रुपए प्रति लीटर की बढ़ोतरी होगी।

उन्होंने केंद्र सरकार को खर्च पर लगाम लगाने की नसीहत देते हुए कहा कि सरकार को तेल पर टैक्स घटाना पड़ेगा। उन्होंने ट्वीट किया कि, ”उत्तर प्रदेश के चुनाव के बाद जब पेट्रोल डीजल के भाव सीधा 10 रुपय बढ़ाए जाएंगे, तब जो परिस्थिति बनेंगी, उसकी योजना आज बननी चाहिए। मोदी सरकार को तेल पर शुल्क घटाने पड़ेंगे! साथ ही बजट में जो विकास के लक्ष्य रखे हैं, वो संभव नहीं…व्यय पर लगाम लगाना आवश्यक है!!”

एक अन्य ट्वीट में जयंत चौधरी सेंट्रल विस्टा प्रॉजेक्ट को बेकार का खर्च बताते हुए सरकार और आरबीआई को भी सलाह दी और लिखा कि, ”रूस-युद्ध टकराव और इसका क्रूड और अन्य अंतरराष्ट्रीय व्यापार पर होने वाले असर को देखते हुए रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) को वृद्धि अनुमान, मुद्रास्फीति और ब्याज दरों पर रुख की समीक्षा करनी चाहिए। भारत सरकार को व्यर्थ के खर्चे (सेंट्रोल विस्टा) को रोककर तेल उपभोक्ताओं को राहत देनी चाहिए।”