ED ने संजय राउत को मनी लॉन्ड्रिंग मामले में बुलाया, मंगलवार को होंगे पेश

महाराष्ट्र में चल राजनितिक संकट के बीच शिवसेना सांसद संजय राउत को ईडी की तरफ से मनी लॉन्ड्रिंग मामले में समन भेजा गया है। मंगलवार को राउत ईडी के सामने पेश होंगे। शिंदे गुट पर लगातार निशाना साध रहे शिवसेना सांसद को सोमवार को प्रवर्तन निदेशालय ने समन भेजा है और कल पेश होने को कहा है। ईडी की ओर मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूछताछ के लिए बुलाया है।

आपको बता दें कि महाराष्ट्र सरकार के मंत्री नवाब मलिक और पूर्व मंत्री अनिल देशमुख पहले से ही मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में हिरासत में हैं। अब सियासी उठापटक के बीच संजय राउत को भी समन किया गया है। इधर, ED के नोटिस मिलने के कुछ समय बाद ही उद्धव ने बागी मंत्रियों पर कार्रवाई कर दी। एकनाथ शिंदे समेत 9 मंत्रियों के विभाग छीन लिए। शिंदे का विभाग अनिल देसाई को सौंपा गया है।

5 अप्रैल को इस मामले में ED ने राउत की संपत्ति अटैच की थी। ED ने इस मामले में महाराष्ट्र के बिजनेसमैन और राउत के करीबी प्रवीण राउत को फरवरी में गिरफ्तार किया था, जिसके बाद इस केस में संजय राउत का नाम भी जुड़ा।

BJP ने महाराष्ट्र में सरकार बनाने के संकेत दिए हैं। केंद्र सरकार के मंत्री रावसाहेब दानवे ने एक मीटिंग में कहा- हम सिर्फ 2-3 दिन विपक्ष में मौजूद हैं। अपने कार्यकाल में जो करना है, जल्दी करें। खास बात यह है कि इस कार्यक्रम में महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे भी मौजूद थे। वहीं, शिंदे गुट की बगावत के 7वें दिन शिवसेना ने अपने मुखपत्र सामना के जरिए बड़ा हमला बोला है। साथ ही बागी विधायक एकनाथ शिंदे की ओर से भी अब शक्ति प्रदर्शन का दौर शुरू हो गया है। ठाणे में शिंदे समर्थक सड़कों पर उतर आए हैं।