ED ने संजय राउत को मनी लॉन्ड्रिंग मामले में बुलाया, मंगलवार को होंगे पेश
महाराष्ट्र में चल राजनितिक संकट के बीच शिवसेना सांसद संजय राउत को ईडी की तरफ से मनी लॉन्ड्रिंग मामले में समन भेजा गया है। मंगलवार को राउत ईडी के सामने पेश होंगे। शिंदे गुट पर लगातार निशाना साध रहे शिवसेना सांसद को सोमवार को प्रवर्तन निदेशालय ने समन भेजा है और कल पेश होने को कहा है। ईडी की ओर मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूछताछ के लिए बुलाया है।
Enforcement Directorate (ED) summons Shiv Sena MP Sanjay Raut on June 28, in connection with Patra Chawl land scam case
(File pic) pic.twitter.com/bPioKK6IPJ
— ANI (@ANI) June 27, 2022
आपको बता दें कि महाराष्ट्र सरकार के मंत्री नवाब मलिक और पूर्व मंत्री अनिल देशमुख पहले से ही मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में हिरासत में हैं। अब सियासी उठापटक के बीच संजय राउत को भी समन किया गया है। इधर, ED के नोटिस मिलने के कुछ समय बाद ही उद्धव ने बागी मंत्रियों पर कार्रवाई कर दी। एकनाथ शिंदे समेत 9 मंत्रियों के विभाग छीन लिए। शिंदे का विभाग अनिल देसाई को सौंपा गया है।
5 अप्रैल को इस मामले में ED ने राउत की संपत्ति अटैच की थी। ED ने इस मामले में महाराष्ट्र के बिजनेसमैन और राउत के करीबी प्रवीण राउत को फरवरी में गिरफ्तार किया था, जिसके बाद इस केस में संजय राउत का नाम भी जुड़ा।
"I just came to know that ED has summoned me. Good! There are big political developments in Maharashtra. We, Balasaheb's Shivsainiks are fighting a big battle. This is a conspiracy to stop me. Even if you behead me, I won't take the Guwahati route. Arrest me!" tweets Sanjay Raut pic.twitter.com/bX6wD5KU2K
— ANI (@ANI) June 27, 2022
BJP ने महाराष्ट्र में सरकार बनाने के संकेत दिए हैं। केंद्र सरकार के मंत्री रावसाहेब दानवे ने एक मीटिंग में कहा- हम सिर्फ 2-3 दिन विपक्ष में मौजूद हैं। अपने कार्यकाल में जो करना है, जल्दी करें। खास बात यह है कि इस कार्यक्रम में महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे भी मौजूद थे। वहीं, शिंदे गुट की बगावत के 7वें दिन शिवसेना ने अपने मुखपत्र सामना के जरिए बड़ा हमला बोला है। साथ ही बागी विधायक एकनाथ शिंदे की ओर से भी अब शक्ति प्रदर्शन का दौर शुरू हो गया है। ठाणे में शिंदे समर्थक सड़कों पर उतर आए हैं।