मनी लांड्रिंग मामले में Sonia Gandhi को ईडी का बुलावा, इस दिन होगा पूछताछ

नेशनल हेराल्‍ड मनी लांड्रिंग मामले को लेकर प्रवर्तन निदेशालय ने कांग्रेस अध्‍यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) को पूछताछ के लिए नोटिस भेजा है। यह पूछताछ 21 जुलाई को होगी। गौरतलब है कि ईडी ने मामले में सोनिया को 23 जून को पूछताछ के लिए तलब किया था लेकिन कोविड-19 से जुड़ी स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के चलते कांग्रेस अध्‍यक्ष ने पूछताछ को कुछ सप्‍ताह टालने का आग्रह किया था।

सोनिया ने ईडी को पत्र लिखकर कोविड, फेफड़ों के संक्रमण से पूरी तरह ठीक होने तक अपनी पेशी को कुछ समय के लिए स्थगित करने की मांग की थी। ईडी इस मामले में राहुल गांधी से ‘लंबी’ पूछताछ कर चुका है। पांच दिन तक चली कई घंटों की इस पूछताछ के दौरान धन शोधन रोकथाम अधिनियम (पीएमएलए) के तहत राहुल के के बयान दर्ज किए गए थे।

समझा जाता है कि अब तक की पूछताछ में राहुल गांधी से ‘यंग इंडियन’ की स्थापना, ‘नेशनल हेराल्ड’ के संचालन और एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड (एजेएल) को कांग्रेस द्वारा दिए गए कर्ज तथा मीडिया संस्थान के भीतर धन के हस्तांतरण से जुड़े सवाल पूछे गए गए हैं। ‘यंग इंडियन’ के प्रवर्तकों और शेयरधारकों में सोनिया गांधी तथा राहुल गांधी सहित कांग्रेस के कुछ अन्य नेता शामिल हैं।कांग्रेस ने ईडी की कार्रवाई को भाजपा नीत केंद्र सरकार की विपक्षी नेताओं के खिलाफ बदले की राजनीति करार दिया है।