NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
टीएमसी सांसद अभिषेक बनर्जी को कोयला घोटाले में  ईडी का समन, दिल्ली हाईकोर्ट में सुनवाई

ममता बनर्जी के भतीजे और टीएमसी सांसद अभिषेक बनर्जी को ईडी ने कोयला घोटाले में तीसरा समन भेजा है। उन्हें आज यानि मंगलवार को जामनगर हाउस में ईडी के ऑफिस में आने को कहा है। अभिषेक से इस महीने के शुरु के दिनों में ईडी अधिकारियों ने आठ घंटे तक पूछताछ की थी। लेकिन उनके आज आने की संभावना नहीं है।

अभिषेक बनर्जी ने ईडी के अधिकारियों के खिलाफ जो बंगाल पुलिस में एफआईआर दर्ज कराई थी , उसकी आज दिल्ली हाईकोर्ट में सुनवाई होनी है। पश्चिम बंगाल पुलिस ने दो अलग-अलग नोटिस जारी किए है। ईडी ने दिल्ली हाईकोर्ट में कहा है कि हम कोयला घोटाले में अभिषेक बनर्जी से पूछताछ कर रहे है।इसलिए बंगाल पुलिस द्वारा जारी किए गए नोटिस जांच को प्रभावित करने की कोशिश की जा रही है। इन नोटिस को रद्द किया जाना चाहिए।

बता दे ईडी ने नवंबर 2020 में सीबीआई की जांच के बाद मामला दर्ज किया था। जिसमें ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड की खदानों से संबंधित करोड़ों रुपये के कोयला चोरी का आरोप लगाया गया था। इस मामले में मुख्य आरोपी आसनसोल और उसके आसपास के राज्य के कुनुस्तोरिया और कजोरा क्षेत्रों में स्थानीय स्टेट ऑपरेटिव अनूप मांझी उर्फ लाला है।

सूत्रों के मुताबिक, जांचकर्ताओं ने इस सिलसिले में एक से ज्यादा लोगों से बात कर जानकारी हांसिल की है और उनके बयान दर्ज किए हैं। इन पूछताछों में घटक का नाम सामने आया है। वह इस अवैध व्यापार से मिलने वाले धन का लालची था। ईडी के अलावा सीबीआई भी कोयला घोटाले की जांच कर रही है।