शिक्षा मंत्रालय एससीओ शिखर सम्मेलन 2022-23 के अवसर पर युवा लेखक सम्मेलन का आयोजन करेगा
शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) की वर्तमान अध्यक्षता के अंतर्गत, भारत सरकार विदेश मंत्रालय द्वारा तैयार कार्यक्रमों के कैलेंडर के भाग रूप में 12-13 अप्रैल 2023 को नई दिल्ली में शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) युवा लेखक सम्मेलन (वाईएसी) की मेजबानी करेगा।
शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार को युवा लेखकों के सम्मेलन की कार्यान्वयन एजेंसी के रूप में नामित किया गया है, जिसका आयोजन वह नेशनल बुक ट्रस्ट, इंडिया, शिक्षा मंत्रालय के अंतर्गत आने वाला एक स्वायत्त संगठन, के साथ मिलकर करेगा।
सम्मेलन का विषय एससीओ सदस्य देशों के बीच सभ्यतागत संवाद है, जिसमें इतिहास एवं दर्शन, अर्थव्यवस्था, धर्म, संस्कृति, साहित्य और विज्ञान एवं चिकित्सा जैसे उप-विषयों के साथ युवा विद्वानों का दृष्टिकोण शामिल है।
2018 में युवाओं के लिए शंघाई सहयोग संगठन के प्रमुखों के संयुक्त संबोधन में, एससीओ सदस्य देशों की युवा शक्ति को आपस में जोड़ने के लिए एक व्यापक नीतिगत रूपरेखा तैयार की गयी थी, जिससे उन्हें बेहतर वैश्विक समझ और संवाद में सक्षम बनाने के लिए रचनात्मक और उत्पादक मार्ग में शामिल किया जा सके।
दो दिवसीय एससीओ युवा लेखक सम्मेलन युवाओं को आधुनिक शिक्षा, प्रशिक्षण, उन्नत प्रशिक्षण, उद्यमशील गतिविधियों और अभिनव परियोजनाओं में व्यापक भागीदारी के अवसरों का पता लगाने के लिए एक गतिशील मंच प्रदान करेगा।
भारत की अध्यक्षता में चल रही “राष्ट्राध्यक्षों की एससीओ परिषद” के दौरान, एससीओ का उद्देश्य ‘सिक्योर’ (सुरक्षा, आर्थिक सहयोग, संपर्क, एकता, संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता के लिए सम्मान और पर्यावरण) के विषय को आगे बढ़ाना है, जिसे प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने 2018 में क़िंगदाओ में हुए एससीओ शिखर सम्मेलन की शुरूआत में व्यक्त किया था।
शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) की स्थापना एक अंतर-सरकारी संगठन के रूप में 15 जून 2001 को शंघाई में हुई थी। वर्तमान में एससीओ के आठ सदस्य देश (भारत, कजाकिस्तान, चीन, किर्गिस्तान, पाकिस्तान, रूस, ताजिकिस्तान और उजबेकिस्तान) हैं।