पीएम मोदी की सलाह का असर, ‘कसरत’ कर रहे हैं तेजस्वी यादव
आरजेडी नेता तेजस्वी यादव द्वारा जीप को हाथ से खींचते हुए और धकेलते हुए व्यायाम करने का वीडियो वायरल हुआ है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कुछ दिन पहले बिहार के एक कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तेजस्वी को वज़न घटाने की सलाह दी थी।
वीडियो को शेयर कर लिखा गया है- “उसे गुमां है कि हमारी उड़ान कुछ कम है हमें यक़ीं है कि ये आसमान कुछ कम है।”
उसे गुमाँ है कि हमारी उड़ान कुछ कम है
हमें यक़ीं है कि ये आसमान कुछ कम है।
pic.twitter.com/wFLapFHl19— Rashtriya Janata Dal (@RJDforIndia) July 25, 2022
इस वीडियो में आरजेडी नेता जमकर कसरत करने में जुटे नजर आ रहे। वो पहले जीप को पूरा जोर लगाकर पीछे खींचते दिख रहे हैं, फिर धक्का देकर आगे ले जाते हुए भी नजर आए।
बता दें कि जिस जीप को तेजस्वी यादव आगे-पीछे धकेल रहे हैं वो जीप लालू प्रसाद यादव कभी चलाते थे। नवंबर 2021 में इस जीप को लालू प्रसाद यादव ने पटना में चलाया था और वीडियो को भी शेयर किया था।
इससे पहले, तेजस्वी ने पटना स्थित अपने आवास में क्रिकेट खेलने का वीडियो शेयर किया था।