शरद पवार से एकनाथ शिंदे ने की मुलाकात, देखिए वायरल तस्वीर का सच
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और शिवसेना के बागी विधायक एकनाथ शिंदे की एनसीपी प्रमुख शरद पवार से मुलाकात को लेकर एक तस्वीर सामने आई। इस तस्वीर को लेकर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने इसे एक अफवाह बताया है। फोटो के वायरल होते ही एकनाथ शिंदे ने ट्विटर पर सफाई दी है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा की, “ एनसीपी प्रमुख शरद पवार के साथ मेरी फोटो वायरल की जा रही है। ऐसी कोई मुलाकात नहीं हुई थी। कृपया अफवाहों पर विश्वास न करें”।
राष्ट्रवादी काँग्रेस पक्षाचे राष्ट्रीय अध्यक्ष मा.श्री.शरद पवार साहेब यांच्या सोबतचा एक फोटो सध्या व्हायरल केला जात आहे. अशाप्रकारची कोणतीही भेट झालेली नाही. कृपया अफवांवर विश्वास ठेवू नये…..#MaharashtraFirst
— Eknath Shinde – एकनाथ शिंदे (@mieknathshinde) July 6, 2022
वायरल हुई तस्वीर
एकनाथ शिंदे की शरद पवार के साथ मुलाकात की तस्वीर बुधवार की सुबह से वायरल होने लगी। बता दें कि पवार ने तीन दिन पहले पार्टी विधायकों की एक बैठक में उन्हें अपने-अपने निर्वाचन क्षेत्रों में जाने और जमीनी स्तर पर काम शुरू करने के लिए कहा था। इस बैठक में, एनसीपी के प्रदेश अध्यक्ष जयंत पाटिल ने एक टिप्पणी कर कहा था कि शिवसेना के बागी विधायकों और भारतीय जनता पार्टी की नई सरकार ज्यादा दिन तक नहीं चल सकती क्योंकि देवेंद्र फडणवीस को उपमुख्यमंत्री बनाया गया, जिससे बीजेपी के खेमे में असंतोष है।
11 नवंबर, 2021 की है तस्वीर
दरअसल यह वायरल तस्वीर 11 नवंबर, 2021 की है। शिंदे ने एनसीपी के आधिकारिक हैंडल से 11 नवंबर, 2021 को किए गए एक ट्वीट को अटैच किया। जिसमें दिखाई दे रहा है कि एनसीपी के इस ट्वीट में शिंदे और पवार एकसाथ दिख रहे हैं। फोटो देखकर मालूम पड़ रहा है कि शिंदे ने पवार से उनके घर पर मुलाकात की
या भेटी दरम्यानचा हा फोटो आहे… pic.twitter.com/vMAMIcTjfL
— Eknath Shinde – एकनाथ शिंदे (@mieknathshinde) July 6, 2022
आपको बता दें कि महाराष्ट्र में शिंदे ने शिवसेना के 39 विधायकों के साथ पार्टी के खिलाफ विद्रोह पिछले सप्ताह विद्रोह के कारण उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली महा विकास आघाड़ी (एमवीए) गठबंधम की सरकार गिर गई थी। इसमें एमवीए सरकार में एनसीपी के अलावा कांग्रेस भी शामिल थी। शिंदे ने 30 जून को शपथ ली और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री बन गए, वहीं बीजेपी नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी।