पेंशन के पैसों से सड़कों के गड्ढे भर रहा बुजुर्ग दंपति, जानिए क्यों
तेलंगाना में एक बुजुर्ग दंपति सड़क पर आने जाने वाले लोगों की राह आसान कर रहा है। जो काम सरकार और प्रशासन को करना चाहिए वो खुद गंगाधर तिलक कटनम और उनकी पत्नी वेंकटेश्वरी कटनम कर रही हैं।
पिछले 11 सालों से ये जोड़ा हैदराबाद की सड़कों के गड्ढे भर रहा है।
ANI के मुताबिक गंगाधर तिलक और उनकी पत्नी ने अभी तक 2 हज़ार से अधिक सडकों के गड्ढे को भरा है। इनसब गड्ढो को भरने के लिए उन्हें कोई पैसा नहीं मिलता, वो अपने पैसो से गड्ढे को भरते है।
Telangana: An elderly couple have been filling potholes in Hyderabad for past 11 years
I shifted here after my retirement from Indian Railways. I saw accidents every day, due to potholes. I even took the matter with the concerned authority but it was not resolved: GT Katnam pic.twitter.com/tZiQlMKS8i
— ANI (@ANI) July 10, 2021
गंगाधर तिलक ने बताया कि रेलवे की नौकरी से रिटायर होने के बाद वे हैदराबाद शिफ्ट हुए। उन्होंने गड्ढों की वजह से सड़कों पर एक्सीडेंट होते देखा, उन्होंने इस बारे में संबंधित प्राधिकरण से शिकायत की लेकिन इस समस्या का कोई हल नहीं हुआ। उन्होंने खुद ही इस समस्या को ठीक करने का फैसला किया।
सोशल मीडिया पर लोगों ने इनके इस मुहीम की सरहाना की है और इनदोनो की बहुत तारीफे भी की जा रही है।
गंगाधर तिलक कटनम की इस मुहीम से कई लोगों की जान बच रही है और दुर्घटनाये भी कम हो रहे है। उनके और उनकी पत्नी की दरियादिली और सबके लिए कुछ अच्छा करने की भावना हम सब के लिए एक मिसाल है।