NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
‘विजयी जुलूस’ निकालने पर चुनाव आयोग ने लगाई रोक

चुनाव आयोग ने 2 मई को पांच राज्यों के चुनावी परिणाम घोषित होने के बाद विजय जुलूस निकालने पर रोक लगा दी है। किसी भी विजयी पार्टी द्वारा जुलूस निकालने पर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा सकती हैं।

इस महामारी के दौर में भी विधानसभा चुनाव 5 राज्यों में कराए गए। 4 राज्यों के चुनाव संपन्न हो चुके हैं। पश्चिम बंगाल में भी सात चरण का चुनाव हो चुका है और आखिरी चरण का चुनाव 29 अप्रैल को होने के साथ ही चुनावी अभियान खत्म हो जाएगा।

बता दें कि असम के 126, तमिलनाडु के 234, केरल के 140, और पुडुचेरी के 30 सीटों पर चुनाव संपन्न हुए, जबकि पश्चिम बंगाल में 294 सीट पर चुनाव हो रहे हैं। इन सभी राज्यों के परिणाम 2 मई को घोषित किए जाएंगे। इस बीच कोरोना के बढ़ते प्रकोप के मद्देनजर चुनाव आयोग ने एक बड़ा फैसला लिया है।

चुनाव आयोग ने किसी प्रकार के ‘विजयी जुलूस’ निकालने पर रोक लगा दी है, ताकि कोरोना संक्रमण का कैरियर यह जुलूस नहीं बने। इससे पहले इलेक्शन कमिशन पर चुनाव कराने को लेकर कई सवाल खड़े हो चुके है।