बंगाल में चुनाव आयोग सख्त, लगाया कड़ी प्रतिबंध

देश में कोरोना से हालात बिगड़ते जा रहे हैं। सभी सरकारें से रोकने के लिए पूरी मशक्कत कर रही है। और बंगाल में इस बिगड़ते हालात के दौरान भी चुनावी सरगर्मी जोरों पर है । कोरोना की वजह से देश में बने नाजुक स्थिति पर पश्चिम बंगाल चुनाव आयोग ने चुनाव प्रचार को लेकर सख्त हो गया है। उसने चुनाव प्रचार के लिये एक समय सीमा निर्धारित कर दिया है।

चुनाव आयोग ने शाम 7 बजे से सुबह 10 बजे तक चुनाव प्रचार करना प्रतिबंधित कर दिया है। उसने चुनावी प्रचार के समय को सुबह 10 बजे से शाम 7 बजे तक सीमित किया है। चुनाव आयोग ने यह भी आदेश जारी किया है क्या अब 48 घंटे के बजाय 72 घंटे पहले चुनाव प्रचार थम जाएगा।
यह फैसला चुनाव आयोग ने कल पश्चिम बंगाल के सर्किट हाउस में सर्वदलीय बैठक संपन्न होने के बाद लिया।

बता दें कि इससे पहले मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बंगाल में कोरोना से बिगड़ते हालात के कारण बाकी बचे तीन चरणों के मतदान को एक ही साथ कराने की चुनाव आयोग से मांग की थी। लेकिन चुनाव आयोग ने ममता बनर्जी के इस बात से सहमत नहीं हुआ।

देश में जहां बीते 24 घंटे में 2 लाख 17 हजार से ज्यादा मामले सामने आए हैं। बंगाल में भी कोरोना मरीजों की संख्या में उछाल देखने को मिला। बीते 24 घंटों में वहां 6,910 नए मामले सामने आए, जबकि 26 मरीजों की मृत्यु हो गई।