फिर से टला कांग्रेस अध्यक्ष पद का चुनाव, कोरोना लहर के कारण लिया गया फैसला
कांग्रेस अध्यक्ष पद का चुनाव एक बार फिर से टाल दिया गया है। देश में कोरोना की लहर और इसके बढ़ते आंकड़े के कारण यह फैसला लिया गया। हालांकि पहले से तय डेडलाइन के मुताबिक सीडब्ल्यूसी की बैठक में जून में चुनाव प्रक्रिया सम्पन्न करवाने को लेकर प्रस्ताव रखा गया। चुनाव समिति के कार्यक्रम के मुताबिक 23 जून को अध्यक्ष का चुनाव करवाने का प्रस्ताव केसी वेणुगोपाल ने दिया।
लेकिन राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कोरोना की बढ़ती लहर को देखते हुए इस चुनाव को स्थगित करने का प्रस्ताव रखा। इस प्रस्ताव का समर्थन सबसे पहले पार्टी से नाराज़ चल रहे G23 के नेताओं ने किया। इन नेताओं में ग़ुलाम नबी आज़ाद और आनंद शर्मा जैसे नेता भी शामिल हैं, जिन्होंने कांग्रेस के लिए नए अध्यक्ष बनाने की बात सबसे पहले की थी।
जनवरी में कांग्रेस ने एलान किया था कि पांच राज्यों के चुनाव के बाद जून के अंत तक पार्टी को नया अध्यक्ष मिल जाएगा. लेकिन जून का डेडलाइन आगे खिसकाने के बाद कांग्रेस अध्यक्ष का चुनाव आगे कब होगा यह फिलहाल तय नहीं है.
इससे पहले CWC की बैठक को सम्बोधित करते हुए अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गाँधी ने कहा था कि पार्टी को व्यापक सुधार की जरुरत है। कोरोना महामारी इ बारे उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी इस महामारी के दौर में केंद्र सरकार के साथ खड़ी है।
The most important need is to rapidly expand vaccination coverage & ensure that no eligible citizen gets left out. INC stands prepared to work with the Union government in this most important and urgent of tasks: Congress President Smt. Sonia Gandhi at CWC meeting#COVID19India pic.twitter.com/beqZb55Rwd
— Congress (@INCIndia) May 10, 2021