Election Results 2022: उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी की बढ़ी रफ्तार, उत्तराखंड के बीजेपी को मिल रही पूर्ण बहुमत, गोवा-मणिपुर में कांग्रेस आगे
आज देश के पांच राज्य में विधानसभा चुनाव के नतीजे सामने आ जाएंगे। उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, मणिपुर और गोवा में मतगणना जारी है। शुरुआती रुझानों में आंकड़े बहुत तेजी से बदल रहे हैं।
यूपी में बीजेपी और समाजवादी पार्टी के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है। रुझानों में पहले 26 मिनट के भीतर ही बीजेपी ने 100 का आंकड़ा पार कर लिया। वहीं सपा 50 पर थी। लेकिन इसके बाद सपा ने रफ्तार पकड़ ली। कुछ ही मिनट में सपा 82 सीटों के रुझानों पर पहुंच गई और बीजेपी 112 सीट पर रही।
All real-time trends and results of Elections will be available on ECI's website https://t.co/kpYetPcU6R and Voter Helpline App from 8:00 am onwards today.
Stay updated!#AssemblyElections2022 #ElectionCommissionOfIndia #ECI pic.twitter.com/pHdLj0aggs
— Election Commission of India (@ECISVEEP) March 10, 2022
उत्तराखंड में भी बीजेपी और कांग्रेस के बीच कड़ा मुकाबला हो रहा है। पहले आधे में बीजेपी-कांग्रेस दोनों 27-27 सीट पर थी। इसके बाद बीजेपी आगे निकल गई। सुबह 8:50 मिनट पर उत्तराखंड के रुझानों में बीजेपी ने बहुमत हासिल कर लिया। 70 सदस्यीय वाले उत्तराखंड में बीजेपी ने 36 सीट हासिल कर ली और कांग्रेस 22 पर रही।
वहीं गोवा और मणिपुर में कांग्रेस आगे चल रही है। खबर लिखे जाने तक 40 सदस्यीय वाले गोवा के शुरुआती रुझानों में कांग्रेस ने 17 सीट पर थी। बीजेपी 14 सीट पर थी। 60 सदस्यीय वाले मणिपुर में कांग्रेस 5 सीट पर आगे है। खास बात ये है कि यहां अभी तक बीजेपी को एक भी सीट नहीं मिली है।