एलन मस्क का बड़ा फैसला, ट्वीट कर सबको किया हैरान

दुनिया के सबसे अमीर आदमी और टेस्ला इंक के मालिक एलन मस्क आजकल खूब सुर्खियों में बने हुए हैं। दरअसल एलन मस्क अपने 44 बिलियन डॉलर वाली ट्विटर डील की वजह से लोगों के बीच चर्चाओं में बने हुए हैं। एक बार फिर एलन मस्क नें एक ट्वीट करके लोगों को हैरान कर दिया है। बता दें एलन मस्क ने ट्विटर डील को होल्ड कर दिया है। एलन मस्क ने शुक्रवार को अपने इस फैसले का ऐलान करते हुए इसकी वजह भी बताई है।

एलन मस्क ने शुक्रवार को कहा कि स्पैम और फर्जी खातों पर चल रहे विवरण का हवाला देते हुए ट्विटर इंक के लिए उनका 44 बिलियन डॉलर का सौदा अस्थायी रूप से रोक दिया गया है। मस्क ने एक ट्वीट में कहा, ‘ट्विटर डील अस्थायी रूप से पेंडिंग जानकारियों पर गणना का समर्थन करती है कि स्पैम/ नकली खाते वास्तव में 5% से कम उपयोगकर्ताओं का प्रतिनिधित्व करते हैं।’

बता दें इस खबर के बाद ट्विटर, सोशल मीडिया कंपनी के शेयर प्रीमार्केट ट्रेडिंग में 20% गिरे गए हैं। ट्विटर ने एलन के इस ट्वीट का तुरंत जवाब नहीं दिया। कंपनी ने इस महीने की शुरुआत में अनुमान लगाया था कि झूठे या स्पैम खातों में इन तीन महीनों में कमी आई है।

गौरतलब है कि एलन मस्क ने इस डील के पहले ही अपने फॉलोअर्स से एक वादा किया था।उन्होंने कहा था कि उनकी प्राथमिकताओं में से एक ट्विटर मंच से ‘स्पैम बॉट्स’ को हटाना होगा।