RCB की शर्मनाक हार, हैदराबाद ने 8 ओवर में ही जीता मैच

शनिवार को आईपीएल 2022 का 36वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला गया। इस मुकाबले में RCB के खिलाफ टॉस जीतकर SRH ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी बैंगलोर की टीम ने 16.1 ओवर में ही 68 रन पर ही ऑल आउट हो गई। आईपीएल में बैंगलोर का ये दूसरा सबसे कम स्कोर है। इससे पहले साल 2017 में कोलकाता के खिलाफ बैंगलोर की टीम 49 रन पर ढेर हो गई थी। 69 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए हैदराबाद की टीम ने 8 ओवर में 1 विकेट खोकर 72 रन बनाकर ये मुकाबला 9 विकेट से जीत लिया। हैदराबाद की तरफ से अभिषेक शर्मा ने सबसे ज्यादा 47 रन बनाए।

बैंगलोर की शुरुआत बहुत खराब हुई थी। टीम ने दूसरे ओवर में ही 8 रन के स्कोर पर अपने तीन विकेट गंवा दिए। अनुज रावत और टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली बिना खाता खोले ही आउट हो गए। टीम के कप्तान फाफ 5 रन बनाकर आउट हो गए। हैदराबाद के गेंदबाज़ मार्को जेनसन ने एक ही ओवर में ये तीनों विकेट झटके। ग्लेन मैक्सवेल 11 गेंद में सिर्फ 12 रन बनाकर आउट हो गए। प्रभुदेसाई 15, शहबाज 7 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। वही टीम के फिनिशर दिनेश कार्ति 3 गेंद खेलकर बिना खाता खोले ही आउट हो गए। हर्षल ने 4 रन बनाए। सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से मार्को और नटराजन ने 3-3 विकेट झटके।

बैंगलोर की टीम ने 8 मैच में पांच जीत हासिल करते हुए 10 अंक हासिल किए हैं और पॉइंट्स टेबल में इस मैच में हार के बाद चौथे स्थान पर पहुंच गई है, जबकि हैदराबाद 7 मैचों में 5 जीत और 10 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है। मार्को जेनसन को शानदार गेंदबाज़ी के लिए मैन ऑफ़ द मैच चुना गया।