‘कोहली को शांत रखा तो भारत पर बनेगा दबाब’ : इंग्लैंड कोच ग्राहम थोर्म

इंग्लैंड के बल्लेबाज़ कोच ग्राहम थोर्म ने कहा कि अगर उन्हें भारतीय कप्तान विराट कोहली की टीम पर दबाव बनाना है तो उनके गेंदबाज़ो को बल्लेबाजों के सामने बेहतरीन गेंदबाज़ी करनी होंगी। बता दें कि इंग्लैंड में 2014 में खराब खेल खेलने के बाद कोहली ने 2016 में घरेलू सीरीज और 2018 में इंग्लैंड में खेली गई सीरीज में खूब रन बनाये थे। साथ ही 2016 में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 4-0 से मात दी थी, लेकिन इसके बाद 2018 में इंग्लैंड ने भारत को 4-1 से टेस्ट सीरीज में हराया था।

इंग्लैंड के बल्लेबाजी कोच ग्राहम थोर्प से पूछा गया कि क्या जेम्स एंडरसन की अगुवाई वाले गेंदबाजी आक्रमण ने भारतीय कप्तान के लिए कोई खास रणनीति बनाई है, इस पूर्व बल्लेबाज ने कहा, ‘हम जानते हैं कि वह बेहतरीन खिलाड़ी हैं और पिछले कई वर्षों से उन्होंने यह दिखाया है। भारतीय बल्लेबाजी क्रम घरेलू परिस्थितियो की अच्छी समझ रखता है और विराट उनमें से एक हैं। ‘

आगे ग्राहम थोर्प ने कहा, ‘हमारे गेंदबाजी आक्रमण के लिए यह महत्वपूर्ण होगा कि वे जितना संभव हो उतनी सर्वश्रेष्ठ गेंदें करें। मुझे नहीं लगता कि हमें अपने हमें अपने स्पिनरों और तेज गेंदबाजों से इससे अधिक उम्मीद करनी चाहिए। हमें अच्छा स्कोर बनाने की जरूरत है और फिर भारतीय बल्लेबाजों को दबाव में लाना हमारे हमारे लिए महत्वपूर्ण होगा। ‘

भारतीय गेंदबाजी अब स्पिनरों के भरोसे पर निर्भर नहीं है, जो धीमी पिचों पर अपना जादू बिखेरते रहे हैं तथा थोर्प ने कहा कि ‘वे मेजबान टीम के वर्तमान आक्रमण से पूरी तरह वाखिब हैं।’ उन्होंने आगे कहा, ‘भारतीय गेंदबाजी आक्रमण अब केवल स्पिन पर निर्भर नहीं है. मुझे लगता है कि उनका तेज गेंदबाजी आक्रमण भी मजबूत है और इस दृष्टि से केवल स्पिन स्पिन विभाग पर ही ध्यान केंद्रित नहीं किया जा सकता है.’

जसप्रीत बुमराह और रविचंद्रन अश्विन से आने वाले मैचों में कड़ी चुनौती मिलेंगी। इसी बात पर थोर्प ने कहा, ‘भारतीय गेंदबाजी बहुत अच्छे आक्रमण के रूप में विकसित हुई है और हम इससे अच्छी तरह से वाकिफ हैं। जब आप उपमहाद्वीप का दौरा करते हो तो आपको स्पिन से निपटना होता है. हम भारतीय आक्रमण के प्रति सतर्क हैं. अभ्यास के दिनों का उपयोग दोनों (तेज और स्पिन) में संतुलन पैदा करने के लिए किया जाएगा। ‘

उन्होंने कहा, ‘हमारे कुछ खिलाड़ी उपमहाद्वीप में नहीं खेले हैं, लेकिन वे कड़ी मेहनत कर रहे हैं और उम्मीद है कि अच्छा प्रदर्शन करेंगे। इनमें से कुछ खिलाड़ी को इससे अच्छी सीख मिलेगी।’

आगे ग्राहम थोर्म ने कहा,‘भारत का उसकी सरजमीं पर सामना करना वास्तविक चुनौती है। वे बहुत अच्छी क्रिकेट खेल रहे हैं और अपनी पिचों पर वह बेहद मजबूत टीम है। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में भी शानदार वापसी करके जीत दर्ज की। इसलिए यह हमारे लिए वास्तविक चुनौती है।’

यह भी पढ़े : कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का आंदोलन तेज, बंद की गई इंटरनेट सेवाएं