एशेज टेस्ट में इंग्लैड का खराब फॉर्म जारी, 188 रन पर सिमटी इंग्लैड की पारी, ऑस्ट्रेलिया को 152 रनों की बढ़त

एशेज श्रृंखला में इंग्लैंड के बल्लेबाजों का खराब फॉर्म लगातार जारी रहा और शनिवार को पांचवें एशेज टेस्ट के दूसरे दिन इंग्लैंड की टीम 188 रनों पर ही ऑल आउट हो गई। वहीं, ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी की शुरुआत भी कर दी है। दिन के अंत तक ऑस्ट्रेलिया के स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 37 रन है इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने 152 रनों की लीड भी बना ली है।

कप्तान पेट कमिंस और मिशेल स्टार्क की घातक गेंदबाजी से ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 188 रनों पर ढेर कर दिया। कमिंस ने 45 रन देकर चार विकेट हासिल किए। कमिंस के चार और स्टार्क के तीन विकेट के अलावा स्कॉट बोलैंड और कैमरून ग्रीन को एक-एक विकेट मिला। ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 303 रन बनाये थे। इंग्लैंड की ओर से स्टुअर्ट ब्रॉड ने 59 रन पर तीन विकेट और मार्क वुड ने 115 रन देकर तीन विकेट लिए जबकि ओली रॉबन्सिन और क्रिस वोक्स को दो-दो विकेट झटके।

इंग्लैंड की तरफ से वोक्स ने सर्वाधिक 36 और कप्तान जो रुट ने 34 रन जोड़े। सैम बिलग्सिं ने 29 और डेविड मलान ने 25 रन बनाये। जैक क्रौली ने 18 और मार्क वुड ने 16 रन टीम के खाते में जोड़े।